SSC Steno Grade C,D Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C,D ऑनलाइन परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार, जो 22 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक आयोजित SSC Stenographer Grade C, D ऑनलाइन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट ssc.nic.in पर जारी की गई है.
SSC Steno Grade C,D Merit List 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'रिजल्ट' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर 'Steno Grade C & D' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर राइट-अप और रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा.
स्टेप 5: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 6: मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें.
जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 9007 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं जिनमें से ग्रेड D के लिए 7792 और ग्रेड C के लिए 1216 उम्मीदवार चयनित हैं. जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर जारी लिस्ट में मौजूद है, वे अब स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे. SSC Stenographer Skill Test की डेट जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.
छात्रों की मेरिट लिस्ट के साथ ही कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्कोर भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. उम्मीदवार जारी राइट-अप डाउनलोड कर कट-ऑफ की जानकारी देख सकते हैं. कमीशन लिखित परीक्षा की आंसर की 26 मार्च को जारी करेगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे.
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें