scorecardresearch
 

Success Story: 19 वर्षीय यूट्यूबर-सिंगर हन्ना ने CBSE 12वीं PwD कैटेगरी में किया टॉप, अमेरिका से मिली स्कॉलरशिप

CBSE Result 2022 Success Story: कोच्चि में रहने वाली हन्ना एलिस ने सीबीेसई 12वीं डिसेबिलिटी कैटेगरी में 500 में से 496 मार्क्स के साथ टॉप किया है. वे एक यूट्यूबर होने के साथ-साथ सिंगर, लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उन्हें हायर एजुकेशन के लिए यूएस के इंडियाना में स्थित यूनिवर्सिटी से पूरी स्कॉलशिप मिली है.

Advertisement
X
Hannah Alice Simon (Photo-facebook)
Hannah Alice Simon (Photo-facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 22 जुलाई को जारी हुए थे CBSE 12वीं के नतीजे
  • हन्ना ने 500 में से 496 मार्क्स के साथ टॉप किया

CBSE Result 2022 Success Story: 'सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है.' ऐसी ही कहानी है कोच्चि की हन्ना एलिस साइमन (Hannah Alice Simon) की. हन्ना ने 500 में से 496 मार्क्स के साथ सीबीएसई 12वीं क्लास में डिसेबिलिटी कैटेगरी में टॉप किया है. 19 वर्षीय हन्ना  एक YouTuber, एक सिंगर, एक मोटिवेशनल स्पीकर और लेखक हैं.

Advertisement

केरल के कोच्चि में रहने वाली हन्ना एलिस साइमन, जिन्हें माइक्रोफथाल्मिया है, एक ऐसी स्थिति जिसकी वजह से वह देख नहीं सकतीं. इसके बावजूद उनकी प्रतिभा काबिले तारीफ है. हन्ना कोच्चि में स्थित राजगिरी क्राइस्ट जयंती पब्लिक स्कूल 'रेगलुर' में पढ़ती हैं. देख न पाने बावजूद, 19 वर्षीय ने कभी अपनी शारीरिक अक्षमता को अपने जुनून को आगे आने नहीं दिया हन्ना ने हाल ही में 'Welcome Home' नाम से एक बुक लिखी है. 

मां ने पहले खुद सीखी ब्रेल लिपि फिर बेटी को पढ़ाया
हन्ना की मां एक टीचर हैं, जिन्होंने अपनी बेटी को पढ़ने के लिए पहले खुद ब्रेल लिपी सीखी और फिर बेटी को पढ़ाया. अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, हन्ना के पिता, साइमन, एक प्राइवेट फर्म में लीगल मैनेजर हैं. बताते हैं कि जब हमने ब्लाइंड स्कूलों के बारे में पूछताछ की, तो हमें पता चला कि हन्ना वहां केवल 10वीं कक्षा तक पढ़ सकती है. लेकिन हम नहीं चाहते थे कि वह बाद में पढ़ाई छोड़ दे. इसलिए मेरी पत्नी लीजा ने खुद ब्रेल सीखी और हन्ना को पढ़ाया.

Advertisement

8 गाने लिख चुकी हैं हन्ना, यूट्यूब पर 2 हजार से सब्सक्राइबर
हन्ना, म्यूजिक स्टूडेंट भी हैं. उन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज लंदन (Trinity College London) से पश्चिमी शास्त्रीय और रॉक एंड पॉप में 8वीं कक्षा पूरी की है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में हन्ना ने बताया कि छठी क्लास में, एक प्रतियोगिता के दौरान, मैंने कुछ ओरिजिनल गाने लिखे. तब, मेरे पिता के सुझाव पर, मैंने अपना पहला गीत, 'Jesus by my Side' लिखा था, और मेरे माता-पिता ने मेरे लिए एक यूट्यूब चैनल बनाया. वर्तमान में 'Hannah Alice' यूट्यूब चैनल के 2.17K subscribers हैं, वे 8 गाने लिख चुकी हैं. हाल ही में लघु कहानियों की एक पुस्तक पब्लिश की है. इसके अलावा वे मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. आजतक की रिपोर्टर ने जब हन्ना से इस बारे में बात की तो जानिए उन्होंने क्या कहा?

सवाल: आपने हाल ही में अपनी बुक लिखी है और आप मल्टी टेलेंटेड हैं. आप एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं और गाने कंपोज करती हैं. आप यह सब कैसे मैनेज करते हैं?

जवाब: बुक लॉन्च वास्तव में स्पेशल था. मैंने लॉकडाउन के दौरान इस पर काम किया था और इसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. यह छह लड़कियों की कहानी और उनके नजरिए से उनके जीवन को बताता है. मैं किसी चीज के लिए विशेष रूप से समय नहीं देती. ऐसा नहीं है कि मैं गाने के लिए 2 घंटे, लिखने के लिए 2 घंटे तय करती हूं. मैं तब लिखती हूं जब मेरा मन करता है. अगर आप वास्तव में कुछ पसंद करते हैं, तो आपको उसके लिए समय निकालने की जरूरत नहीं है. वह सब होगा.

Advertisement

अमेरिका से मिली फुल स्कॉलरशिप
9 अगस्त को, वह अपने माता-पिता के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के इंडियाना जाने वाली हैं. जहां नोट्रे डेम विश्वविद्याल (University of Notre Dame) में उन्हें पूरी छात्रवृत्ति की पेशकश की गई है.

सवाल: आप अमेरिका जा रहे हैं, यह एक अलग जर्नी और फेज होगा. आपने इसके लिए क्या तैयारी की हैं?

जवाब: यह फिर से एक चमत्कार है क्योंकि मैं पूरी स्कॉलरशिप के तहत पढ़ाई करने के लिए यूएस जा रही हूं. अगर मुझे वह स्कॉलरशिप नहीं मिलती तो मेरे माता-पिता इतने पैसे नहीं दे पाते. यह वास्तव में कठिन होगा क्योंकि यह बहुत दूर है और अगर मुझे अपने माता-पिता की याद आती है, तो मैं उन्हें नहीं देख पाऊंगी. मैं अपने दम पर रहूंगी. लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं. मैं चुनौतियों का सामना कर चुकी हूं और मैं नई चुनौतियों के लिए भी तैयार हूं.

(फोटो सोर्स- Hannah Alice Simon फेसबुक अकाउंट)

यह रिपोर्ट शिबीमोल के जी के इनपुट के साथ लिखी गई है

 

 

Advertisement
Advertisement