scorecardresearch
 

TBSE 10th result 2017 घोषित, www.tripura.nic.in पर देखें

त्रिपुरा बोर्ड ने 10वीं माध्यमिक के नतीजे घोष‍ित कर दिए हैं. यहां देखें अपना रिजल्ट...

Advertisement
X
त्रिपुरा बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे
त्रिपुरा बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे

Advertisement

Tripura Board Of Secondary Education (TBSE) ने 10वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है. छात्र अपना रिजल्ट tripura.nic.in या tripuraresults.nic.in या examresults.net पर देख सकते हैं.

एडमिशन के नाम पर स्कूल नहीं ले सकेंगे डोनेशन, एंटी करप्शन ब्यूरो करेगा कार्रवाई

त्रिपुरा बोर्ड क्लास 10वीं माध्यमिक परीक्षा इस साल 3 मार्च से आयोजित की गई थी, जो 23 मार्च तक चली थी. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या 23,000 है.

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं. SMS से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए पहले टाइप करें TBSE10(space) Roll number (space) और इसे अपने BSNL number से 7738299899 and 54242 पर सेंड कर दें.

CBSE 10th results: पिछली बार से कम बच्चे हुए पास, 3% गिरा दिल्ली का रिजल्ट

ऑनलाइन रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. Tripura Board Of Secondary Education (TBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट tripura.nic.in या tripuraresults.nic.in या examresults.net पर जाकर रिजल्ट पर क्ल‍िक करें.

Advertisement

CBSE 10th: इलाहाबाद, चेन्नई, देहरादून, त्रिवेंद्रम रिजन के रिजल्ट घोषित, www.cbse.nic.in पर देखें

2. नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर एंटर करें.
3. आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
4. रिजल्ट को डाउनलोड कर सेव करें और उसका प्रिंट ले लें.

Advertisement
Advertisement