त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा (TBSE Class 12 या +2 Exam 2018) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने 12वीं साइंस विषय के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इस साल 12वीं परीक्षा में 25510 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिसमें 4000 परीक्षार्थी साइंस विषय के थे, जिनके नतीजे जारी कर दिए गए हैं. टीबीएसई ने 8 मार्च से 13 अप्रैल के बीच परीक्षा का आयोजन किया था. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार परीक्षा में 84.31 उम्मीदवार पास हुए हैं. बताया जा रहा है कि अन्य विषयों के नतीजे भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.
चाहिए मोटी सैलरी तो 12वीं के बाद करें ये कोर्स
बता दें कि पिछले साल 2017 में 83.77 फीसदी बच्चों ने साइंस विषय में सफलता हासिल की थी. बोर्ड के अध्यक्ष मिहिर कांतीदेब का कहना है कि अन्य विषयों के नतीजे 10 जून तक जारी कर दिए जाएंगे. अपने नतीजे देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड त्रिपुरा की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर जाएं.
- परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
नौकरी दिलाने में मदद करेंगे ये कोर्स, सीए-डॉक्टर से हैं अलग
- अपना रोल नंबर और सभी जरूरी जानकारियां भरें.- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.