तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने 10वीं (SSC - Secondary School Certificate) का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र रिजल्ट देखने के लिए www.bsetelangana.org पर लॉग इन कर देख सकते हैं.
यह परीक्षा 21 मार्च से
शुरू होकर 9 अप्रैल तक चली थी. परीक्षा में 5.56 लाख विद्यार्थियों ने
हिस्सा लिया था.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना रोल नंबर समेत तमाम आवश्यक जानकारी डालें और समिट करें. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
2015 में 77.56 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा था. 2015 की परीक्षा आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद पहली परीक्षा थी.