तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCet) 2017 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in और tsche.cgg.gov.in पर जारी कर दिया गया है.
छात्र अपना रिजल्ट कुछ अन्य निजी
वेबसाइटों पर भी देख सकते हैं.
Haryana 10th board: रिजल्ट घोषित, bseh.org.in पर करें चेक
TS EAMCET दरअसल, तेलंगाना के सरकारी और निजी संस्थानों के विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ली जाने वाली परीक्षा है.
इसे जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल
यूनिवर्सिटी (JNTU), हैदराबाद द्वारा
आयोजित किया जाता है.
Punjab Board Class 10th Result आज होगा जारी, यहां देखें
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
- TS EAMCET 2017 results और rank cards पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर
करें
तमिलनाडु में 10वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक
- सब्मिट करें और आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट रख लें अपने पास.
बात दें कि Telangana State Council of Higher Education (TSCHE) परीक्षा इस साल 12 मई को आयोजित हुई थी.