TS ICET Results 2020 @icet.tsche.ac.in: तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET 2020) के रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHSE) की ओर से काकतीय विश्वविद्यालय ने TS ICET 2020 परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जारी किया है. व्यवसायिक प्रशासन (MBA) और कंप्यूटर अनुप्रयोग (MCA) पाठ्यक्रमों में नियमित पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को TS ICET की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 2020-21 के लिए अपने TS ICET 2020 रिजल्ट का उपयोग कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ TS ICET 2020 रैंक कार्ड जारी किए गए हैं.
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने TS ICET हॉल टिकट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. TS ICET 2020 रिजल्ट में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों, उनके प्रतिशत अंकों और योग्यता की स्थिति दर्ज है जिसके आधार पर अब छात्र आगे प्रवेश की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय ने रिजल्ट के साथ अंतिम एग्जाम की फाइनल आंसर की भी जारी की है.
टीएस आईसीईटी के लिए योग्य माने जाने के लिए, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को ऑफ़लाइन परीक्षा के रूप में आयोजित किया गया था. तेलंगाना के कॉलेजों और संस्थानों में MBA और MCA कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को TS ICET परीक्षा में न्यूनतम 50 अंक हासिल करने होंगे. हालांकि, टीएस आईसीईटी के प्रशासन निकाय ने आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए कोई न्यूनतम योग्यता अंक निर्धारित नहीं किए हैं. TS ICET 2020 कट-ऑफ अंक पाने वाले छात्रों को मेरिट के क्रम में राज्यों के अनुसार रैंक दी जाएगी.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-