UGC NET 2021 Answer Key @ugcnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब जल्द ही UGC NET June 2021 और December 2020 एग्जाम की आंसर की जारी करने जा रहा है. परीक्षा 81 विषयों के लिए आयोजित की गई है, जिसकी आंसर की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार 81 विषयों के लिए प्रश्न पत्र, कैंडिडेट रिस्पांस शीट और प्रोविजनल आंसर की जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. इसके लिए, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा.
UGC NET 2021 Answer Key: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की, रिस्पांस शीट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट कर क्लिक करें.
स्टेप 4: आंसर की, रिस्पांस शीट डाउनलोड करें और अपने पास सेव कर लें.
उम्मीदवार 1000/- रुपये की फीस देकर आंसर की पर आपत्तियां भी दर्ज कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है तो फीस वापिस कर दी जाएगी. UGC NET 2021 परीक्षा 20 नवंबर 2021 से आयोजित की जा रही है और 05 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी. कोई भी आधिकारिक अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें