Uttarakhand Board 12th Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड ने सोमवार शाम को उत्तराखंड के 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे. उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में 85.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में तकरीबन एक लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. वहीं, बोर्ड ने 10वीं के नतीजों को भी जारी किया है. दोनों को मिलाकर कुल दो लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. छात्र अपने नतीजे रोल नंबर के जरिए से चेक कर सकेंगे.
ऐसे चेक करें उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे
- उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
अब यहां आपको उत्तराखंड 12वीं के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
-यहां पर अपना रोल नंबर डालें.
-अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट सामने आ जाएगा.
- आप चाहें तो रिजल्ट भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी करवा सकते हैं.