scorecardresearch
 

UP Board 10th-12th Result 2021: बोर्ड ने अपलोड किए छात्रों के रोल नंबर, ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

UP Board 10th-12th Result 2021: छात्रों की परेशानी खत्म हुई, अब अपने रोल नंबर से रिजल्ट देख सकेंगे. जानिए कैसे अपनी पंजीकरण संख्या अपलोड करके देख सकेंगे रोल नंबर.

Advertisement
X
UP Board Result: प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
UP Board Result: प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब रोल नंबर आ जाने से छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे 
  • अपनी पंजीकरण संख्या अपलोड करके देख सकेंगे रोल नंबर

UP Board Result: यूपी बोर्ड दसवीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड की ओर से नई अपडेट आई है. अब बोर्ड ने छात्रों के रोल नंबर आध‍िकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. इस साल छात्रों के एग्जाम न होने से उनके प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए थे, लेकिन अब रोल नंबर आ जाने से वो आसानी से अपना रिजल्ट देख पाएंगे. 

Advertisement

छात्र वेबसाइट पर अपना पंजीकरण संख्या (Registration Number) अपलोड करके अपना रोल नंबर देख सकेंगे. बता दें कि यूपी बोर्ड के सूत्रों का दावा है कि दो दिनों के भीतर ही हाईस्कूल और इंटर के 56 लाख से अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी हो सकता है. 

सूत्रों के मुताबिक यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 की घोषणा 16 जुलाई या उसके अगले दिन 17 जुलाई 2021 को की जा सकती है, वहीं सीबीएसई बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई के बाद आने की घोषणा की जा चुकी है, वहीं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट भी 20 जुलाई के बाद ही आने की उम्मीद है. 

वैसे फिलहाल बोर्ड अध‍िकारियों की ओर से यूपी बोर्ड द्वारा परिणाम की सही तारीख की घोषणा नहीं की गई है. छात्र यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 से संबंधित अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं. इस साल भी अधिकांश बोर्ड की तरह यूपीएमएसपी भी विशेष मानदंडों के आधार पर परिणाम घोषित करेगा. इस वर्ष परीक्षाओं का आयोजन नहीं होने के कारण कोई मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी, इसलिए किसी भी कक्षा के लिए टॉपर्स की घोषणा नहीं की जाएगी. 

Advertisement

बता दें क‍ि स्‍टूडेंट्स को अपने स्‍कूल से संपर्क कर अपना एनरोलमेंट नंबर पाना होगा और इसी डॉक्‍यूमेंट की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा. वहीं ये भी जान लें कि बोर्ड इस वर्ष कोई मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं करेगा. शिक्षामंत्री ने कहा था कि चूंकि परीक्षा आयोजित नहीं की गई हैं इसलिए मेरिट लिस्‍ट भी जारी नहीं की जाएगी. 10वीं, 12वीं के बोर्ड स्‍टूडेंट्स को इस वर्ष इंटरनल मार्किंग के आधार पर पास किया जाएगा जिसके लिए बोर्ड पहले ही मार्किंग फॉर्मूला तैयार कर चुका है. रिजल्‍ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे. छात्र किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

 

Advertisement
Advertisement