UP Board 10th, 12th Result 2022 Date Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं. इस वर्ष लगभग 47 हजार छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं. एग्जाम में शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि बोर्ड अब जल्द ही कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू करने जा रहा है. हालांकि, कॉपी चेकिंग की डेट्स अभी तय नही की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसी महीने कॉपी चेकिंग का काम शुरू हो जाएगा.
इतने कैंडिडेट्स हुए परीक्षा में शामिल
जिन सेंटर्स पर कॉपियों की चेकिंग का काम होना है, वहां बिजली, पानी, की व्यवस्था भी कराई जाएगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने जानकारी दी है कि अभी कापी चेकिंग की डेट तय नही की गई है. इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 51,90,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि, इसमें से 47,75,749 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से 25,25,007 कैंडिडेट्स हाईस्कूल के थे जबकि 22,50,742 कैंडिडेट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.
पेपर लीक की घटना भी आई सामने
इस वर्ष की परीक्षाओं में पेपर लीक का मामला भी सामने आया. इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पर्चा लीक होने के चलते पेपर दोबारा आयोजित किया गया था. परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं और रीएग्जाम के चलते 12 अप्रैल को खत्म हुए हैं. बोर्ड अब जल्द ही रिजल्ट जारी करने का प्रोसेस शुरू करने वाला है.
जल्द घोषित होगी रिजल्ट की डेट
बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के 75 जिलों में 8,373 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी. पूरे प्रदेश में 861 संवेदनशील और 254 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए यूपी बोर्ड ने व्यापक तौर पर इंतजाम किये थे. अब बहुत जल्द कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा. रिजल्ट के लिए बच्चो को अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा.