scorecardresearch
 

UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में सीतापुर के स्टूडेंट्स का दबदबा, इन जिलों से निकले टॉपर्स

यूपी बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं, जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in से चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं यूपी के किन जिलों से कितने छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है.

Advertisement
X
UP Board Result 2024 10th Toppers List
UP Board Result 2024 10th Toppers List

UP Board 10th District Wise Topper 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 89.55 रहा है, जिसमें लड़कियों का 93.40 और लड़कों का 86.05 पास प्रतिशत है. 10वीं के रिजल्ट में सीतापुर की प्राची गर्ग ने 591 अकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. 

Advertisement

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणामों में पहली रैंक लाने वाली प्राची यूपी के सीतापुर जिले से हैं. वहीं, दूसरे रैंक लाने वाली दीपिका सोनकर फतेहपुर से हैं. तीसरी रैंक हासिल करने वाली नव्या सिंह भी यूपी के सीतापुर जिले से हैं. पहली से पांचवी रैंक हासिल करने वाले छह छात्र यूपी के सीतापुर जिले से हैं. यानी इस साल सबसे ज्यादा टॉपर्स यूपी के सीतापुर जिले से निकले हैं.

UP Board 10th, 12th Result 2024 Updates: Check Here

रैंक टॉपर्स नाम (2024) पास प्रतिशत जिला
पहली प्राची निगम 98.50 सीतापुर
दूसरी दीपिका सोनकर 98.33 फतेहपुर
तीसरा नव्या सिंह 98.00 सीतापुर
तीसरा स्वाति सिंह 98.00 सीतापुर
तीसरा दिपांशी सिंह सेंगर 98.00 जालौन
तीसरा अर्पित तिवारी 98.00 प्रतापगढ़
चौथा वैष्णवी 97.83 सीतापुर
चौथा इशिका 97.83 अंबेडकर नगर
चौथा राज सिंह 97.83 जालौन
चौथा दीपिका देवी 97.83 फतेहपुर
पांचवा नमिता वर्मा 97.67 अंबेडकर नगर
पांचवा अंशिका वर्मा 97.67 सीतापुर
पांचवा सोनम पाठक 97.67 सीतापुर
पांचवा अंशु 97.67 कन्नौज
पांचवा चाहत पटेल 97.67 जालौन
पांचवा यमुना प्रसाद 97.67 चित्रकूट
पांचवा उबेद 97.67 बाराबंकी

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 कैसा रहा

Advertisement
  • यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 89.55%
  • लड़कियों पास प्रतिशत: 93.40%
  • लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05%
  • लडकों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35% अधिक रहा है.

aajtak.in से चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम:

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने के बाद, जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स अधिक होने चाहिए थे या वे अपने अंकों में कोई त्रुटि देखते हैं, तो उन्हें स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन में, मूल्यांकनकर्ता आपकी आंसरशीट्स की दोबारा जांच करेंगे और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आपके बढ़ सकते हैं. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement