scorecardresearch
 
Advertisement

UPMSP Class 12th 2024 Highlights: यूपी बोर्ड 12वीं में 82.60% छात्र पास, शुभम वर्मा बने टॉपर

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 अप्रैल 2024, 2:28 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये परिणाम घोषित किए हैं.

 UP Board 12th Result 2024 Live Updates (सांकेतिक तस्वीर) UP Board 12th Result 2024 Live Updates (सांकेतिक तस्वीर)

यूपी बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और जिलेवार छात्रों की पास प्रतिशत आदि की जानकारी शेयर की गई है. छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स और aajtak.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट्स की लिस्ट इस प्रकार है-

aajtak.in
upmsp.edu.in
upresults.nic.in

aajtak.in पर यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.


52 लाख ने ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

यूपीएमएसपी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की यूपीएमएसपी परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं.

3:23 PM (10 महीने पहले)

यूपी बोर्ड टॉपर्स को सीएम आदित्यनाथ की बधाई

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों और गुरुजनों को बधाई दी है.

 

3:17 PM (10 महीने पहले)

जेल परीक्षार्थियों का 12वीं में इतना पास प्रतिशत

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में जिन उम्मीदवारों ने जेल में रहकर परीक्षा दी है, उनका पास प्रतिशत 82.86 रहा है. जेल में निरुद्ध बन्दी परीक्षार्थियों में सबसे अच्छा परीक्षाफल यूपी के जौनपुर, प्रतापगढ़, इटावा, फरुखाबाद, कानपुर, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, खीरी, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अलीगढ़, मथुरा और ऐटा जिला का रहा है. 

3:05 PM (10 महीने पहले)

UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड 10वीं के परिणाम भी घोषित

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 89.55%
लड़कियों पास प्रतिशत: 93.40%
लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05%
लडकों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35 प्रतिशत अधिक रहा है.

2:33 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Topper Marks: यूपी से सीतापुर जिले से 12वीं टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं. 

Advertisement
2:32 PM (10 महीने पहले)

UP board 12th Result Out: शुभम वर्मा बने टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं में शुभम वर्मा ने पूरे जिले में टॉप किया है.

2:30 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result: यहां चेक करें अपने नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र upresults.nic.in पर रिज़ल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. याद रखें यह छात्रों की प्रोवीजनल मार्कशीट है. ऑरिजनल मार्कशीट छात्रों को स्कूल से प्राप्त होगी.

2:14 PM (10 महीने पहले)

UP board 12th Result 2024: 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

12वीं का रिजल्ट घोषित-

लड़कियों का पास प्रतिशत: 88.42

लड़कों का पास प्रतिषत: 77.78 %

लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 10.6  प्रतिशत बेहतर रहा है.

2:08 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result Out: 82.60 प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस साल इंटर का पास प्रतिशत 82.60 रहा है.

शुभम वर्मा

2:00 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: इन वेबसाइट को कर लें नोट

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट जानी होने से पहले, छात्र आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in का लिंक बुकमार्क कर लें. नीचे दी गईं इन वेबसाइट्स पर 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम सामने आने में बस कुछ ही मिनट बाकी हैं. ध्यान दें, aajtak.in की वेबसाइस से भी आप डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

aajtak.in

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

 

Advertisement
1:44 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कुछ ही देर में सामने आएंगे नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

प्रयागराज में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में इंटर के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन के साथ बने रहें.

UP Board Result 2024

1:28 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result: कुछ देर में aajtak.in पर लाइव हो जाएगा रिजल्ट लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट की घोषणा होने में कुछ देर बाकी है. इसके बाद, यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट का लिंक aajtak.in पर लाइव हो जाएगा. स्‍टूडेंट्स नीचे दिए लिंक पर जाकर एक क्लिक में अपनी मार्कशीट चेक करें.

UP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

UP Board Result Class 10th LIVE

1:04 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result: 2 घंटे बाद प्रयागराज में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Pallavi Pathak

कुछ देर बाद यूपी के प्रयागराज में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और जिलेवार छात्रों की पास प्रतिशत आदि की जानकारी शेयर की जाएगी. इसके तुरंत बाद यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स और aajtak.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव होगा.

प्रयागराज

12:47 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड दफ्तर से दोपहर 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और aajtak.in पर लाइव हो जाएगा. ताजा अपडेट्स आजतक एजुकेशन पर चेक करते रहें.

12:36 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन

Posted by :- Pallavi Pathak

जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Advertisement
12:11 PM (10 महीने पहले)

कैसे चुनें स्ट्रीम या डिप्लोमा कोर्स? 10वीं के बाद न हों कन्फ्यूज, ऐसे लें फैसला

Posted by :- Pallavi Pathak

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि 10वीं के बाद आपको कौन से सब्जेक्ट सेलेक्ट करने चाहिए तो हम आपको कुछ ऑप्शन बता रहे हैं जो आप मैट्रिक के बाद कर सकते हैं. जानने के लिए इस स्टोरी लिंक पर क्लिक करें. 'कैसे चुनें स्ट्रीम या डिप्लोमा कोर्स? 10वीं के बाद न हों कन्फ्यूज, ऐसे लें फैसला'.

 

12:03 PM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result Time 2024: रिजल्ट आने में 2 घंटे बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. 2 घंटे बाद इंटर के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी.

11:43 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result: इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे 12वीं के नतीेजे

Posted by :- Pallavi Pathak
  • aajtak.in
  • upmsp.edu.in
  • upresults.nic.in
11:21 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Topper: साल 2023 में इन छात्रों ने किया था 12वीं में टॉप

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणामों में पिछले साल महोबा जिले के चरखारी कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के चरखारी के सुरेंद्र चपरा के पुत्र शुभ चपराने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में टॉप किया था. शुभ ने 500 में से 489 नंबर लाकर 97.80 फीसद अंकों से पूरे प्रदेश में पहली रैंक हासिल की थी. वहीं, यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर सौरभ गंगवार तीसरे स्थान पर अनामिका रही थीं. 

11:09 AM (10 महीने पहले)

UP Board Result 2024: रिजल्ट चेक करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी. इसमें से उन्हें अपना रोल नंबर और स्कूल कोड चेक करने की जरूरत होगी.

Advertisement
10:56 AM (10 महीने पहले)

Calculate UP Board Percentage: यूपी बोर्ड परिणाम प्रतिशत की गणना कैसे करें:

Posted by :- Pallavi Pathak

अपने प्राप्त अंकों को जोड़ें और कुल अंकों से विभाजित करें. अब 100 से गुणा करें. आपकी परसेंटेज निकल आएगी. उदाहरण: मान लीजिए आपको निम्नलिखित अंक प्राप्त हुए हैं: हिंदी: 75 अंग्रेजी: 80 गणित: 65 विज्ञान: 70 सामाजिक विज्ञान: 72 कुल अंक: 75 + 80 + 65 + 70 + 72 = 362 पासिंग परसेंटेज: (362 / 500) * 100 = 72.4%

10:37 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result: मार्कशीट में गलती निकलने पर इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद अगर मार्कशीट में कोई गलती होती है, तो आप इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

1800-180-5310

1800-180-5312

1800-180-6607

1800-180-6608

10:27 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: SMS से ऐसे चेक कर सकेंगे 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

एसएमएस के जरिये 12वीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए, फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “यूपी10” या “यूपी12” लिखकर 56263 पर भेज दें. आपकी तरफ से मैसेज सेंड होते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा. 

10:15 AM (10 महीने पहले)

UP Board Toppers Prize: टॉपर्स को इनाम में दी जा सकती है नकद राशि

Posted by :- Pallavi Pathak

जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को इनाम में नकद राशि दी जा सकती है. पिछले साल यूपी सरकार ने इनाम के लिए 4.73 करोड़ रुपये का बजट रखा था. साल 2023 के टॉपर्स को नकद राशि दी गई थी. इसमें लखनऊ के मेधावी छात्रों का सबसे ज्यादा 29 लाख का बजट रखा गया था और राज्य स्तरीय मेरिट में लखनऊ के 25 मेधावियों को एक एक लाख रुपये दिए गिए थे.
 

9:55 AM (10 महीने पहले)

UP Board Inter Result: पिछले पांच सालों में ऐसा रहा है कक्षा 12वीें का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

2023- 75.52%
2022- 85.33%
2021- 97.88%
2020- 74.63% 
2019- 70.2%

Advertisement
9:41 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result: साल 2023, 12वीं नतीजों में लड़कियों ने मारी थी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल कक्षा 12वीं में तनु तोमर ने 97.83% मार्क्स के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं, दूसरे स्थान पर 97.2%  प्रतिशत मार्क्स के साथ भाग्यश्री थीं. 94.80% मार्क्स के साथ तीसरे स्थान पर अकांक्षा थीं.

9:36 AM (10 महीने पहले)

UPMSP 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट

Posted by :- Aman Kumar

ध्यान रहे, यूपी बोर्ड द्वारा जारी होने वाली ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल है. छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट (UP Board Marksheet) और सर्टिफिकेट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. रिजल्ट जारी होने के एक-दो दिन बाद उन्हें अपने स्कूल जाकर टीचर्स से संपर्क करना होगा. जहां से उन्हें ओरिजनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

9:21 AM (10 महीने पहले)

UP Board Inter Result 2024: SMS के जरिये चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां नेटवर्क की समस्या है और आप वेबसाइट पर लॉगिन कर पाने में असमर्थ हैं तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर आप तुरंत अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
 

9:00 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: पास होने के लिए इतने प्रतिशत मार्क्स जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम मार्क्स होने की स्थिति में स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया जाएगा.

8:47 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: डिजिलॉकर से ऐेसे चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें. 
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें. 
स्टेप 4: अब यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड मार्कशीट खुल जाएगी.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करें. 

Advertisement
8:33 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: aajtak.in पर यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

8:19 AM (10 महीने पहले)

UP Board Inter Result 2024: आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

1- यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाएं.

2- होमपेज पर 'UP Board 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.

3- रोल नंबर और स्कूल कोड जैसी डिटेल्स दर्ज करें.

4- यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आपके सामने आ जाएगा.

8:08 AM (10 महीने पहले)

UPMSP 12th Result 2024 Live: पिछले साल इतने प्रतिशत छात्र हुए थे पास

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड साल 2023 की इंटरमीडिएट परीक्षा में 75.52 प्रतिशत पास हुए थे, जिसमें लड़कियों का 69.34 प्रतिशत और लड़कों का 83.00 प्रतिशत रिजल्ट रहा था.

7:57 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Inter Result 2024: aajtak.in पर जारी होंगे 12वीं की नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए रिजल्‍ट aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डायरेक्ट aajtak.in की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.

7:42 AM (10 महीने पहले)

UPMSP 12th Result 2024 Live: इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

aajtak.in
upmsp.edu.in
upresults.nic.in

Advertisement
7:40 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result LIVE: परिणामों के साथ बताए जाएंगे टॉपर्स के नाम

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और जिलेवार छात्रों की पास प्रतिशत आदि की जानकारी शेयर की जाएगी. इसके तुरंत बाद यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव होगा. 

7:38 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Result 2024: इतने बजे होगी परिणामों की घोषणा

Posted by :- Pallavi Pathak

दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से इंटरमीडिट बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये परिणामों की घोषणा करेंगे.

7:37 AM (10 महीने पहले)

UP Board 12th Inter Result 2024: आज जारी होंगे कक्षा 12वीं के नतीजे

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड से इंटर परीक्षा दी है, उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. आज (20 अप्रैल) दोपहर 2 बजे 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement