उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) का 10वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित होंगा. परिणाम दोपहर 1 बजे तक घोषित किए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट http://upresults.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं.
25 मई को यूपी बोर्ड के 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. 12वीं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों के नतीजे अच्छे रहे. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त हुई थी. बोर्ड ने इन परीक्षाओं को सुबह और दोपहर के दो शिफ्टों में आयोजित किया था.
बोर्ड की जानकारी के मुताबिक इस वर्ष करीब 39.93 लाख छात्र ने 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया. ये परीक्षाएं 10, 500 केन्द्रों पर आयोजित हुईं. 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2013 के मुकाबले इस बार करीब 9.5 परसेंट ज्यादा स्टूडेंट ने भाग लिया.