उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के परिणाम जल्द जारी कर सकता है. करीब 50 लाख से ज्यादा छात्रों को अपने रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2022) का इंतजार है. रिजल्ट, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
UP Board Result Kab aayega?
यूपी बोर्ड मई या जून 2022 में बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. यूपी बोर्ड के अधिकारी, हरीश चंद्र शर्मा ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम मई के अंत तक या जून के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि, फिलहाल अभी तक कोई आधिकारिक तारीख और समय तय नहीं किया गया. अभी, आंसरशीट चेक की जा रही हैं.
कहां चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका, यहां देखें
स्पेट 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले ऊपर बताई गई यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा, उसपर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, जहां अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: यूपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: छात्र, अपने मार्क्स और पर्नसल डिटेल्स चेक करके रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
बता दें कि कोविड-19 दिशा निर्देशों का ध्यान रखते हुए, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की गई थीं. बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गई थी. रिपोर्टों के अनुसार, कुल 51,92,689 छात्रों ने इस साल यूपी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.