यूपी बोर्ड 10वी, 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के सब्र की परीक्षा ले रहा है. तय समय के अनुसार भी रिजल्ट जारी नहीं हो पाया है.
बोर्ड ने 16 मई 12: 30 PM को रिजल्ट घोषित करने की जानकारी वेबसाइट पर दी थी. मगर तय समय पर बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर पाया है. बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी नहीं हो पाने के कारण लाखों छात्रों निराश हो गए हैं. बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
बोर्ड की 12वीं परीक्षा में इस साल 29,24,768 स्टूडेंट्स ने गिस्सा लिया था. राज्य के सैकड़ों जगहों पर परीक्षा सेंटर्स बनाए गए थे.
उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन की स्थापना 1921 में इलाहाबाद में की गई थी. इसने पहली परीक्षा का आयोजन 1923 में किया था.