यूपी के इंटरमीडिएट ( UP Board 12th class Result 2014 ) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए है. छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं-
upresults.nic.in
upmsp.nic.in
results.nic.in
परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर इन वेबसाइट पर डालना होगा.
ऐसे छात्र जो आसानी से अपना रिजल्ट इंटरनेट पर देखने में असमर्थ हैं वो अपने स्कूल जाकर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड ने हर स्कूल को एक पासवर्ड दिया है जिसके जरिए स्कूल वाइज रिजल्ट उपलब्ध हो सकता है. स्कूल अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर अपने नोटिस बोर्ड पर लगा रहे हैं. इसके अलावा बोर्ड मुख्यालय में मौजूद एनआईसी ऑफिस में भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
कैसा रहा रिजल्ट और किसने किया टॉप
परीक्षा में कुल 92.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए. छात्राओं का दबदबा एक बार फिर कायम रहा.
माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रभारी निदेशक शैल यादव ने इलाहाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में परिणामों की घोषणा की. उन्होंने बताया कि कुल 92.21 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.91 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.13 रहा.
यादव ने बताया कि 97.40 फीसदी अंक के साथ पहले स्थान पर बाराबंकी के रामसेवक इंटर कॉलेज की दीक्षा वर्मा और रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) की रिया वर्मा संयुक्त रूप से रहीं.
दूसरे स्थान पर 97 प्रतिशत अंक के साथ रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज (बाराबंकी) की रेशू वर्मा और तनुश्री वर्मा रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज (बाराबंकी) संयुक्त रूप से रहीं.
तीसरे स्थान पर 96.80 फीसदी अंक के साथ चार छात्राएं और एक छात्र संयुक्त रूप से रहे.
बाराबंकी के श्रीसाईं इंटर कॉलेज के शिवराज सिंह 96.80 अंकों के साथ छात्रों में सबसे अव्वल रहे. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. पिछले साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 92.68 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे.
3 मार्च से 4 अप्रैल तक हुई इस परीक्षा में इस वर्ष 31 लाख से ज्यादा छात्र पंजाकृत थे. परीक्षाएं दो शिफ्ट में हुई थीं - सुबह 7:30 से 10:45 और दोपहर 2 बजे से 5:15 तक.
हाई स्कूल के एग्जाम के रिजल्ट 30 मई को घोषित होंगे.