UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) शनिवार को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 जारी करेगा. दोपहर 3:30 बजे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं, दोनों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा 'आजतक' पर भी सबसे पहले नतीजे देखे जा सकेंगे. इस बार भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए जा रहे हैं.
'आजतक' पर यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं का रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्रों को आजतक रिजल्ट पेज पर जाना होगा. इसके बाद पेज पर दिए गए 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डाल कर सब्मिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
आजतक के रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
यूपी बोर्ड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी होते हैं. हर विषयों में भी 33 फीसदी अंक लाने अनिवार्य हैं.
इस बार लगभग 56 लाख छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. तकरीबन 29,94,312 छात्रों ने यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था और लगभग 26,09,501 ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.
बता दें कि इस साल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट तैयार किए गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जानकारी दी थी कि स्टूडेंट्स को इम्प्रूवमेंट एग्जाम देने का अवसर मिलेगा.