scorecardresearch
 

UP Board 10th-12th Result 2021: रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो दे सकते हैं एग्जाम, जल्द आएगी डेट

UP Board 10th-12th Result 2021: इस साल बोर्ड ने बिना एग्जाम कराए रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने कहा है कि जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, तो वो दोबारा एग्जाम दे सकते हैं. जानिए- एग्जाम की डेट.

Advertisement
X
UP Board Result 2021: प्रतीकात्मक फोटो
UP Board Result 2021: प्रतीकात्मक फोटो

UP Board 10th-12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यम‍ि‍क श‍िक्षा परिषद की ओर से आज 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही बोर्ड ने ये निर्देश दिए हैं कि जो भी छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वे दोबारा एग्जाम दे सकते हैं. बोर्ड ने एग्जाम की डेट अभी तय नहीं की है. 

Advertisement

यूपी बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि यदि कोई छात्र रिजल्ट के मार्क्स से संतुष्ट नहीं होगा तो उसे कोरोना की स्थिति ठीक होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. हालांकि, अगर छात्र लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स नहीं ला पाया है और उसके मूल्यांकन व प्रैक्टिकल में पासिंग मार्क्स हैं तो उसे अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में इस साल कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल दसवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 है. इन परीक्षार्थियों में 16,76,916 छात्र और 13,19,115 छात्राएं हैं, जिनमें से 16,68,868 छात्र और 13,13,187 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं. छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 है और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है. अगर ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो इस साल भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.03 ज्यादा है. वहीं 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है. 

Advertisement

इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इन परीक्षार्थियों में 14,74,317 लड़के हैंं और 11,35,930 लड़कियां हैं, जिनमें से 14,37,033 लड़के और 11,17,780 लड़कियां उत्तीर्ण हुई है. लडकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 है तो वही लड़कियों का 98.40 है. पूरे में लड़कियां लड़कों से 0.93 प्रतिशत आगे है. 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है. यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को आजतक पर चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा.

UP Board 12th Result 2021: यहां चेक करें यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट
> aajtak.in/education/board-exam-results/up-board-10-result-2021
> upresults.nic.in
> upmsp.edu.in

UP Board 10th, 12th Result 2021 Live Updates: Check Here

UP Board 10th Result 2021: Direct Link

UP Board 12th Result 2021: Direct Link

उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के 26,09,501 छात्र और 12वीं के 29,94,312 छात्र हैं. यूपी एजुकेशन बोर्ड (UPMSP) ने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य डीटेल्स की मदद से रोल नंबर सर्च करने का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया है. इस लिंक को बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement