UP Board UPMSP Class 10, 12 Result 2022 Live: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. पहले खबरें सामने आई थीं कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम का ऐलान 9 जून को होगा, लेकिन बोर्ड अधिकारियों ने इस जानकारी को गलत बताया है. आज यूपी बोर्ड के नतीजे नहीं आ रहे हैं. माना जा रहा है कि बोर्ड अब 14 जून से लेकर 16 जून के बीच किसी भी दिन यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी कर सकता है. यूपी बोर्ड के 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वे अपने नतीजे aajtak.in पर देख सकेंगे.
इस साल यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 51,92,689 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. हालांकि, इसमें से लाखों स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी थी. कुल 47,75,749 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, जिन्हें अपने नतीजों का इंतजार है. बता दें कि यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मार्च से 11 अप्रैल के बीच में किया गया था, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच में आयोजित की गई थीं.
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक
यूपी बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए रजिस्टर करें
aajtak.in पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
यूपी बोर्ड के लाखों स्टूडेंट्स को रिजल्ट मुहैया करवाने के लिए aajtak.in ने भी खास इंतजाम किए हैं. इस बार aajtak.in भी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट होस्ट कर रहा है. स्टूडेंट्स को आजतक पर रिजल्ट घोषित होते ही नतीजे मिल जाएंगे. इसके लिए वे अपने रोल नंबर को रजिस्टर कर सकते हैं. मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए से नतीजे भेज दिए जाएंगे.
आजतक पर कैसे चेक करें नतीजे?
- सबसे पहले aajtak.in के होमपेज पर जाएं.
- अब यहां पर आपको बोर्ड रिजल्ट का कॉलम दिखाई देगा.
- रिजल्ट आने पर यूपी बोर्ड 10वीं और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा.
- यहां आपको अपना रोल नंबर डालना होगा. नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे.