scorecardresearch
 

UP 10th-12th Result: 96 और 95% नंबरों के साथ फतेहपुर की लड़कियों ने किया TOP

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. जानिए किसने किया इस बार टॉप

Advertisement
X
आ गया रिजल्‍ट
आ गया रिजल्‍ट

Advertisement

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं. इस बार 10वीं में 81.6% और 12वीं में 82.5% छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं.

खबरों के अनुसार, इस बार 12वीं में प्रियांशी तिवारी ने टॉप किया है. उसके 96.20 प्रतिशत मार्क्‍स हैं. वहीं 10वीं तेजिस्‍वी देवी टॉपर हैं. उन्‍होंने 95.83 पर्सेंट मार्क्‍स हासिल किए. ये भी बताया जा रहा है कि ये दोनों फतेहपुर की ही हैं.

कक्ष्‍ाा 10वीं में हरदोई के क्षितिज दूसरे स्‍थान पर रहे हैं. नवनीत दिवाकर भी संयुक्‍त रूप से दूसरे स्‍थान पर रहे हैं.

गौरतलब है कि आज सुबह से ही छात्र स्‍कूलों में और स्‍कूल के बाहर भी मंदिरों में भगवान के सामने हाथ जोड़े दिखे. सब यही प्रार्थना कर रहे थे कि वे अच्‍छे नंबर्स से पास हो जाएं.

UP Board Result: भगवान की शरण में छात्र, इस तरह जांची गईं कॉपियां

Advertisement

इस नियम से जांची गईं कॉपियां
खबरों के मुताबिक, अगर किसी आंसर शीट में 90 फीसदी से अधिक अंक आते हैं तो उसे डिप्‍टी हेड एग्‍जामिनर ने पुन: चेक किया है.
राज्‍य के ज्‍यादातर छात्र इस नए नियम को एक्‍सपेप्‍ट नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि इससे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का प्रतिशत कम होगा.

कितने टीचर्स ने किया काम
गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड ने कॉपियों को जांचने में सख्‍ती बरती है. बोर्ड ने इसी साल 27 अप्रैल से कॉपियों को जांचने का काम शुरू किया था. इसके लिए राज्‍य में 253 सेंटर्स बनाए गए थे. इस काम में कुल 1.37 लाख टीचर्स लगे.

कब मिलेगी मार्कशीट
रिजल्‍ट जारी किए जाने के 15 दिन के भीतर ऑरिज‍नल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिए जाएंगे.

क्‍यों हुई रिजल्‍ट में देरी
गौरतलब है कि इस बार उत्‍तर प्रदेश में चुनाव के कारण परीक्षाएं देर से शुरू हुई थीं. यही वजह है कि रिजल्‍ट आने में भी देरी हुई.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा. इसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि इस बार करब 60 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं. पिछली बार 10वीं में 87.66 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि 12वीं में 87.99 फीसदी पास हुए थे.

Advertisement
Advertisement