
UP Board High School Top 10 Students: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार (18 जून 2022) को यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यूपी बोर्ड 10वीं क्लास में 88.18 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स का पासिंग पर्सेंटेज 85.33% रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं के टॉप 10 छात्रों में से 5 छात्र कानपुर के हैं, जिनमें से चार एक ही स्कूल के हैं.
कानपुर जिले में स्थित अनुभव इंटर कॉलेज, मुरलीपुर के छात्र प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रिंस फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील के इब्राहिमपुर गांव का रहने वाले है. वह कानपुर में हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. आगे चलकर वह नेशनल डिफेन्स अकैडमी ज्वॉइन कर भारतीय सेना में अफसर बनना चाहते हैं. यह इसलिए भी अहम हो जाता है जब अधिकतर टॉपर इंजीनियर, डॉक्टर या फिर आईएएस बनना चाहते हैं, लेकिन प्रिंस पटेल सेना में अफसर बनने का ख्वाब रखते हैं.
एक ही स्कूल के 4 छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह
कानपुर के शिवाजी इंटर कॉलेज 782 आरा की किरण कुशवाहा ने 600 में से 585 मार्क्स (97.50 प्रतिशत) के साथ राज्य में दूसरी रैंक हासिल की है. कानपुर जिले में स्थित शिवाजी इंटर कॉलेज की पलक अवस्थी ने 600 में से 583 मार्क्स (97.17 प्रतिशत) के साथ चौथी रैंक हासिल की है. शिवाजी इंटर कॉलेज, कानपुर की नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी दोनों ने 600 में से 582 अंकों के साथ 5वीं रैंक हासिल की है.
बता दें कि मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर (राज्य रैंक 2), कन्नौज के अनिकेत शर्मा (तीसरी रैंक), प्रयागराज की आस्था सिंह (चौथी रैंक), सीतापुर की एकता वर्मा और रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव, दोनों टॉप 10 लिस्ट में शामिल हैं. मेरिट में भी लड़कियों का दबदबा रहा है.