UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2021 Declared: यूपी बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने लगभग 56 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज जारी किया है. 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आजतक पर रिजल्ट चेक करने के डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए हैं.
UP Board 10th Result 2021: Direct Link
UP Board 12th Result 2021: Direct Link
आजतक रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
इस वर्ष परीक्षाएं आयोजित नहीं होने की वजह से स्टूडेंट्स के पास अपने रोल नंबर नहीं हैं इसलिए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके जानकारी दी है कि हाईस्कूल के छात्रों के रोल नंबर की लिस्ट उनके स्कूलों को भेज दी गई है. सभी छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर अपना रोल नंबर पता कर लें. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं का रोल नंबर डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव है.
UP Board Result 10th-12th 2021: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान देशभर में संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई थी. इसके चलत यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आज इंटरनल असेसमेंट के जरिए से इस बार दोनों क्लासेस का रिजल्ट घोषित किया गया है.
यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए जिन फॉर्मूले पर रिजल्ट जारी किया गया है, वह 50-50 है. छात्रों के अंकों की गणना कक्षा 9 (50 फीसदी) एवं प्री-बोर्ड परीक्षा (50फीसदी) के नंबरों के आधार पर की गई है.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और12वीं दोनों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. दोनों परिणामों में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. यूपी बोर्ड हाई स्कूल में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 99.52% लड़कों ने इसे पास किया है जबकि लड़कियों में 99.55% पास प्रतिशत है. यूपी इंटर में 97.47% लड़कों ने परीक्षा पास की है, जबकि यूपी इंटर के लिए रजिस्टर्ड 98.4% लड़कियों ने परीक्षा पास की है. हालांकि, आजतक से बात करते हुए लखनऊ के पायोनीर मोंटेसरी स्कूल के कई छात्र परिणामों से असंतुष्ट दिखे और ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन कक्षाओं को प्राथमिकता दी. कई छात्रों ने कहा कि वे दोबारा परीक्षा दे सकते हैं.
UP Board 10th-12th Result 2021: यूपी के डिप्टी सीएम और शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने पिछले वर्ष में पहली बार छात्रों को ई-मार्कशीट जारी करने का फैसला किया था. उन्होंने बताया था कि कोविड महामारी की वजह से मार्कशीट को प्रिंट करवाना काफी मुश्किल हो गया है. इसके चलते स्टूडेंट्स को ई-मार्कशीट जारी की जाएंगी.
UP Board 10th Result 2021: पिछले साल, यूपी बोर्ड के 10वीं परीक्षा में कुल 27,72,656 छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि 23,09,802 उत्तीर्ण हुए थे. इस साल, UPMSP UP Board Class 10th Result 2021 की घोषणा की गई है और 29,22,055 छात्रों को पास घोषित किया गया है. इस साल का पास प्रतिशत 99.53 है जोकि पिछले साल के 83.31 प्रतिशत से लगभग 16 प्रतिशत अधिक है.
UP 12th result 2021: यूपी बोर्ड के 12वीं के पिछले कुछ सालों के नतीजों पर नजर डालें तो साल 2020 में 83.31 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी. वहीं, 2019 में यह पास पर्सेंटेज 80.07% था.
UP Board 12th Streamwise Result 2021: यूपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में स्ट्रीमवाइज बात करें तो सबसे ज्यादा आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स पास हुए हैं. यूपी बोर्ड (UP Board Result) के अनुसार, आर्ट्स/ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में पास पर्सेंटेज 97.92% रहा है, जबकि साइंस स्ट्रीम में 97.88% और कॉमर्स में 97.22% पास पर्सेंटेज रहा है.
- UP Board 10th, 12th result 2021 आप 'आजतक' की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. वहीं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं. सबसे पहले upresults.nic.in वेबसाइट ओपन करें.
- इसके बाद रिजल्ट (UP Board Results 2021) टैब पर क्लिक करें.
- अब आपको वहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और वैरिफिकेशन कोड समेत मांगी गईं अन्य जानकारियों को डालना होगा.
-सभी जानकारियां भरते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे.
-आप चाहें तो भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
UP 12th Result 2021: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 2610247 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 2554813 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की. वहीं, 55555 स्टूडेंट्स परीक्षा पास नहीं कर सके हैं.
UP Board 12th Result Latest Update: यूपी बोर्ड की 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों का पास फीसदी 97.47% है तो वहीं, लड़कियों का पास पर्सेंटेज 98.40% है. इस तरह से इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में भी छात्राएं छात्रों पर भारी पड़ी हैं.
UP Board Result 10th-12th: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० द्वारा घोषित कक्षा १०वीं व १२वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को मैं बधाई देता हूं. कोरोना काल में शिक्षा की राह में आई बाधाओं के बावजूद आप सभी का परिश्रम प्रशंसनीय है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.''
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं, लेकिन कोई स्टूडेंट नतीजों से संतुष्ट नहीं है तो उसे कोरोना महामारी की स्थिति ठीक होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.
यूपी बोर्ड में हाई स्कूल में कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. दसवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 है. इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
जारी रिजल्ट के अनुसार, 10वीं में 99.53% और 12वीं में 97.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स फौरन ऊपर दिए गए लिंक्स पर विजिट कर अपना रिजल्ट आजतक पर चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in upmsp.edu.in पर भी जारी किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 4 बजे लाइव किया जा सकता है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट चेक करने का लिंक अभी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव नहीं हुआ है. कुछ ही देर में रिजल्ट सभी प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दिया जाएगा
रिजल्ट की घोषणा ठीक 3:30 बजे कर दी जाएगी. छात्र आजतक एजुकेशन पर अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड ने पिछले साल जून में कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे. पिछले साल कुल 83.31 प्रतिशत कक्षा 10 के छात्र और 74.63 प्रतिशत कक्षा 12 के छात्र पास हुए थे. हाई स्कूल की परीक्षा में 79.78 फीसदी लड़कों के मुकाबले 87.29 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं. कक्षा 10 में 83.44 प्रतिशत रेगुलर छात्र और 65.03 प्रतिशत प्राइवेट छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. कक्षा 12 में 74.64 प्रतिशत रेगुलर और 74.28 प्रतिशत प्राइवेट छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट के लाइव अपडेट्स देखने के लिए यहां नज़र बनाकर रखें
अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए इन लिंक को बुकमार्क कर लें
रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 3:30 बजे लाइव होगा.
कोविड-19 के कहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP) ने छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार जारी करने का ऐलान किया.
छात्रों का मूल्यांकन उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इस साल, कक्षा 10 के लिए रिजल्ट 50-50 के फार्मूले के आधार पर तैयार किया गया है, जहां 50 प्रतिशत नंबर कक्षा 9वीं के फाइनल रिजल्ट के आधार पर दिए गए हैं और शेष 50 प्रतिशत 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए गए हैं. 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं के नंबरों को 50 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.
रिजल्ट की डेट और टाइम की जानकारी यूपी बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस के माध्यम से दी है. रिजल्ट आज दोपहर 3:30 बजे जारी किए जाएंगे.
यूपी बोर्ड के छात्रों को इस बार स्क्रूटनी का विकल्प नहीं मिलेगा. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों के लिए, रिजल्ट घोषित होने के बाद संबंधित स्कूल के माध्यम से ऑप्शनल एग्जाम के लिए आवेदन करने का मौका होगा.
यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के लिए आजतक पर बने रहें. लाइव अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी बोर्ड कक्षा 10 के कई छात्रों के पास रोल नंबर नहीं है क्योंकि इस वर्ष एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे. यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी. हाई स्कूल के छात्र जिनके पास रोल नंबर नहीं हैं, वे या तो upmsp.edu.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं या अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं.
UP Board 10th Result के ताजा अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले वर्ष 2020 में पहली बार यूपी बोर्ड ने छात्रों को ई-मार्कशीट जारी करने का फैसला किया था. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि COVID-19 महामारी के कारण मार्कशीट को प्रिंट करना मुश्किल था, इसलिए छात्रों को ई-मार्कशीट जारी करने का फैसला किया गया था. बाद में, जब COVID-19 की स्थिति में सुधार हुआ, तब छात्रों को मार्कशीट की फिजिकल कॉपी बांटी गई थीं.
बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10वीं, 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंंगे. यूपी बोर्ड 10वीं के लिए लगभग 30 लाख और 12वीं के लिए लगभग 26 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं. रिजल्ट दोपहर 3:30 बजे जारी किए जाएंंगे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के साथ ही इसे सबसे पहले आजतक एजुकेशन पर रिलीज़ किया जाएगा. अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्रों को AajTak Result पेज पर जाना होगा और 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट के दिन हेवल ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है. ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट AajTak एजुकेशन पर भी चेक कर सकेंगे. इसके लिए दिए गए लिंक पर जाना होगा और अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड करना होगा.
10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होगे. इससे कम नंबर पाने वालों के पास इम्प्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने का विकल्प होता है. इस वर्ष छात्रों को ऑप्शनल एग्जाम देने का मौका मिलेगा.
यूपी बोर्ड के रिजल्ट सबसे पहले आजतक एजुकेशन पर उपलब्ध होंगे. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पूरी जानकारी यहां देखें
बोर्ड ने 10वीं के छात्रों के रोल नंबर 10 जुलाई को ऑनलाइन जारी कर दिए थे मगर 12वीं के रोल नंबर अभी तक ऑनलाइन जारी नहीं किए गए हैं. अपना रोल नंबर छात्र कैसे पा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी यहां देखें
जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें महामारी की स्थिति काबू में आने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल के माध्यम से ऑप्शनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा.
बोर्ड द्वारा मार्किंग फॉर्मूला तैयार करने से पहले, अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) ने मांग की थी कि रद्द बोर्ड परीक्षाओं के लिए कोई मार्कशीट जारी नहीं की जानी चाहिए. उनका कहना था कि इस तरह की मार्कशीट स्कूलों को अपने छात्रों को अधिकतम अंक देने के लिए प्रोत्साहित करेगी ताकि लोगों में यह धारणा बने कि उनके संस्थान के छात्रों ने टॉप किया है.
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है. Digilocker अकाउंट में लॉग इन करके छात्र अपनी मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों तक सीधे पहुंच सकते हैं. अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स Digilocker में सेव कर सकते हैं.
2020 में पहली बार यूपी बोर्ड ने छात्रों को ई-मार्कशीट जारी करने का फैसला किया था. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि COVID-19 महामारी के कारण मार्कशीट को प्रिंट करना मुश्किल था, इसलिए छात्रों को ई-मार्कशीट जारी करने का फैसला किया गया था. बाद में, जब COVID-19 की स्थिति में सुधार हुआ, तब छात्रों को मार्कशीट की फिजिकल कॉपी बांटी गई थीं.
कक्षा 12 के छात्रों का मूल्यांकन उनके कक्षा 10 के अंकों (50 प्रतिशत वेटेज), और कक्षा 11 के स्कोर (40 प्रतिशत) और प्री-बोर्ड परीक्षा (10 प्रतिशत) के आधार पर किया गया है. वहीं कक्षा 10 के छात्रों के अंकों की गणना कक्षा 9 (50 प्रतिशत) और प्री-बोर्ड परीक्षा (50 प्रतिशत) के नंबरों के आधार पर की गई है.
अपना रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. रोल नंबर स्कूल से प्राप्त किए जा सकते हैं अथवा ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं. पूरी जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें
स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का उपयोग करके यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से देख सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट अन्य प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट indiaresults.com और examresults.net पर भी जारी किया जाएगा. हालांकि, रिजल्ट का लिंक सबसे पहले AajTak एजुकेशन पर रिलीज़ होगा. छात्र दिए गए लिंक पर अपना रिजल्ट सबसे पहले और आसानी से चेक कर सकेंगे.
इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से लगभग 29 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 10 के हैं जबकि लगभग 27 लाख स्टूडेंट्स कक्षा 12 के हैं. बोर्ड ने छात्रों का रिजल्ट इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर तैयार किया है.
इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. अधिकांश बोर्ड अपनी परीक्षाएं रद्द कर चुके हैं और रिजल्ट पिछले रिकॉर्ड के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इसी कारण इस वर्ष रिजल्ट में काफी बदलाव भी हैं. रिजल्ट के साथ मेरिट और टॉपर्स जारी नहीं किए जाएंगे.