UP Board 10th High School Result 2022: यूपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है, अब जून के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट (UP Board Result 2022) जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा छात्र मोबाइल पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं, मोबाइल यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
दरअसल, इस साल लगभग 47 लाख से ज्यादा छात्रों को यूपी 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है, जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के वेबसाइट पर विजिट करने से कई बार साइट डाउन या क्रैश हो जाती है. इसी समस्या को देखते हुए इंडिया टुडे छात्रों को मोबाइल पर मार्क्स भेजने की तैयारी कर रहा है. इसके छात्रों को बस नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए रिजल्ट भेज दिया जाएगा.
मोबाइल पर रिजल्ट पाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले 'UP Board Result 2022 Registration link' पर क्लिक करें.
स्टेप 2: यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर, क्लास और बोर्ड (UP Board) सिलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब SMS पर रिजल्ट पाने के लिए चैक बॉक्स पर क्लिक करें और सबमिट कर दें.
स्टेप 4: रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजा जाएगा.
बता दें कि 2022 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से 25,25,007 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे. यानी 2,56,647 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी. अब 10वीं के 25 लाख से ज्यादा छात्रों को अपने रिजल्ट (UP Board 10th Result 2022) का इंतजार है.