UP Class 10, 12 Board Results 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2021 जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बोर्ड ने परिणाम जारी करने की सही तारीख अभी तक नहीं बताई है.
उत्तर प्रदेश भर में लाखों छात्र परिणाम घोषित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हालांकि इसके लिए तारीख और समय अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. उत्तर प्रदेश बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, यूपी कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम 2021 को जारी करने की समय सीमा 31 जुलाई है. इस प्रकार, उम्मीद है कि सभी छात्रों के लिए परिणाम इस सप्ताह के अंत तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से देख सकेंगे. इनके अलावा रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net पर भी जारी किया जाएगा.
कक्षा 12वीं के रोल नंबर जल्द होंगे जारी
जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं के छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं. बोर्ड जल्द ही कक्षा 12वीं के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं.
UP Board 10th, 12th Result 2021 Updates: ये है रिजल्ट देखने का तरीका
> सबसे पहले यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
> यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट लिंक या 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
> इसके बाद अपना रोल नंबर एवं मांगी गई जानकारी भरें
> सबमिट करते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट आपके सामने होगा.
बता दें कि यूपी बोर्ड के रजिस्टर्ड छात्रों की सुविधा के लिए रिजल्ट को इस साल AajTak पर भी जारी किया जाएगा. आजतक पर परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. जो रिजल्ट जारी होने के साथ ही लाइव हो जाएगा.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आजतक पर यहां क्लिक करके देख सकेंगे....
इस फॉर्मूले पर बना यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षाएं रद्द होने के बाद बोर्ड 10वीं का रिजल्ट असेसमेंट क्राइटेरिया जून में जारी किया गया था. असेसमेंट क्राइटेरिया के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के अंतिम अंक उनके कक्षा 9वीं के अंकों के औसत और कक्षा 10वीं के प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार किया गया है.