scorecardresearch
 

UP PCS 2021 Toppers List: यूपी पीसीएस रिजल्ट जारी, कुल 627 बने अफसर, देखें टॉपर्स लिस्ट

UP PCS Result 2021 Toppers List Here: उत्तर प्रदेश पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है. पहले स्थान पर अतुल कुमार सिंह, दूसरे स्थान पर सौम्या मिश्रा और तीसरे स्थान पर अमनदीप चयनित हुए हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
UPPSC PCS Final Result 2021 Toppers List
UPPSC PCS Final Result 2021 Toppers List

UPPSC PCS Final Result 2021 Toppers List: लंबे इतंजार के बाद आज, 19 अक्टूबर को यूपी पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.  प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ के अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है. जबकि उन्नाव की सौम्या मिश्रा ने दूसरा स्थान और अमनदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के सचिव ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (UP PCS Result 2021) जारी किया है. 

Advertisement

आयोग ने कुल 29 प्रकार के 678 पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से कुल 627 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. जबकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी की 02 और प्रधानाचार्य की 49 यानी कुल 51 पद खाली रह गए हैं.  टॉप 10 में केवल दो लड़कियां शामिल हैं. अभ्यर्थियों के प्राप्तंक एवं पदवार या श्रेणीवार कट-ऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट जल्द जारी किया जाएगा. टॉपर्स लिस्ट यहां नीचे देख सकते हैं.

यूपी पीसीएस 2021 भर्ती परीक्षा के लिए तकरीबन सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में साढ़े तीन लाख के करीब अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में 5957 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था. वहीं मुख्य परीक्षा के बाद कमीशन ने मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था और इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इंटरव्यू 21 जुलाई से 05 अगस्त 2022 तक और सितंबर 2022 में आयोजित किए गए थे जिसमें 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

Advertisement
UPPSC PCS 2021 Toppers List: यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
SR. NO. उम्मीदवार का नाम (पोस्ट डिप्टी कलेक्टर)  कैटेगरी रोल नंबर
1 अतुल कुमार सिंह यूआर/जनरल 539757
2 सौम्या मिश्रा यूआर/जनरल) फेम-यूपी 362989
3 अमनदीप यूआर/जनरल 278015
4 निशांत उपाध्याय यूआर/जनरल 289464
5 चंद्रकांत बगोरिया यूआर/जनरल 395058
6 प्रवीण कुमार द्विवेदी यूआर/जनरल 553205
7 शशि शेखर यूआर/जनरल 092050
8 विवेक कुमार सिंह यूआर/ओबीसी 511593
9 अमित सिंह यूआर/जनरल 505595
10 मल्लिका नैन यूआर/जनरल 365822


पोस्ट वाइज टॉपर्स लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें-

बता दें कि पीसीएस भर्ती में 5 फीसदी पूर्व सैनिकों को आरक्षण को लेकर मामला हाईकोर्ट में लंबित था. हाईकोर्ट से सिंगल बेंच के फैसले को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच रद्द किए जाने के बाद आयोग ने फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू सितंबर महीने में  किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement