UP Police SI Result 2021 @uppbpb.gov.in: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी करने जा रहा है. भर्ती परीक्षा का ऑनलाइन रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट की मेरिट लिस्ट pdf फॉर्मेट में जारी की जाएगी.
UP Police SI Result 2021: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस, प्लाटून कमांडर, पीएसी और फायर फाइनेंशियल ऑफिसर पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती आयोजित की गई थी. 12 नवंबर 2021 से 02 दिसंबर 2021 तक 3 चरणों की शिफ्ट में लिखित परीक्षा आयोजित की गई. चयनित उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. कोई भी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें