scorecardresearch
 

UP CPMT 2015 का रिजल्ट घोषित, आगरा के रौनक जैन टॉपर

उत्तर प्रदेश कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (यूपीसीपीएमटी) 2015 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया है. आगरा के रौनक जैन ने इस एग्जाम में टॉप किया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

उत्तर प्रदेश कंबाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (यूपीसीपीएमटी) 2015 का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया है. आगरा के रौनक जैन ने इस एग्जाम में टॉप किया है.

Advertisement

जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वो यूपीसीपीएमटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस एग्जाम में लड़कियों में लखनऊ की वैशाली सिंह ने बाजी मारी है. रौनक जैन को जहां 200 में से 171 अंक मिले हैं, वहीं वैशाली सिंह ने 170 अंक हासिल किए हैं.

आपको बता दें यह एग्जाम 25 मई को 15 शहरों के 233 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. स्टूडेंट्स अपना वेबसाइट www.upcpmt2015@co.in पर भी देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement