scorecardresearch
 

UP Board 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 12वीं में 82.60% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी

upmsp.edu.in, UPMSP 12th Inter Result 2024 OUT: यूपी बोर्ड ने आज इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा में उपस्थित हुए 25 लाख से अधिक छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी किए गए. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
UP Board 12th Inter Result 2024 (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
UP Board 12th Inter Result 2024 (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

UPMSP 12th Inter Result 2024 Declared: यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. इस साल 12वीं क्लास में 82.60% छात्र पास हुए हैं. 12वीं सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% के साथ टॉप किया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के निदेशक व यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव और बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये रिजल्ट जारी (UP Board 12th Result 2024) जारी किए हैं. जिन छात्रों ने इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, वे अब यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

यहां चेक करें अपने सब्जेक्ट वाइज मार्क्स

UP Board 12th Result 2024 Direct Link 

UP Board 12th Toppers: टॉप 2 रैंक में 12वीं के 7 स्टूडेंट्स

1. सीतापुर रैंक 1 शुभम वर्मा 489/500 97.80%
2. बागपत 2 रैंक विशु चौधरी 488/500 97.60%
3. अमरोहा 2 रैंक काजल सिंह 488/500 97.60%
4. सीतापुर 2 रैंक राज वर्मा 488/500 97.60%
5. सीतापुर 2 रैंक 2245814466 कशिश मौर्य 488/500 97.60%
6. सिद्धार्थ नगर 2 रैंक चार्ली गुप्ता 488/500 97.60%
7. देवरिया 2 रैंक सुजाता पांडे 488/500 97.60%

दरअसल, इस बार यूपी बोर्ड द्वारा 22 फरवरी से 9 मार्च तक इंटर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके लिए कुल 25,60,882 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें 11,48,076 लड़कियां और 4,12,806 लड़के शामिल थे. कक्षा 12 के लिए यूपीएमएसपी बोर्ड परीक्षा 7,864 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Advertisement

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर शुभम वर्मा की तस्वीर

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 कैसा रहा
यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 82.60%
लड़कियां का पास प्रतिशत : 88.42%
लड़कों का पास प्रतिशत: 77.78%
लड़कियों पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 10.6% अधिक रहा है.

How to Check UPMSP 12th Result 2024: aajtak.in पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट    
स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.  
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.  
स्टेप 3: यहां 'UP Board 12th Result 2024 Direct Link' लिंक पर क्लिक करें.  
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.  
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.  
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं 12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है. इसके अलावा aajtak.in पर भी रोल नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट लाइव अपडेट्स

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत: यहां देखें पिछले पांच साल का ट्रेंड
2023- 75.52%
2022- 85.33%
2021- 97.88%
2019- 70.2%
2020- 74.63% 

Advertisement

बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, तीन लाख छात्रों ने दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement