UPMSP UP Board 10th, 12th Compartment Exam Schedule 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं या अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं.
इस साल, कुल 44,669 उम्मीदवार कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें से 18,400 छात्र हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि 26,296 छात्र इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षाएं 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं पहली शिफ्ट में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए थे. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत रहा था जबकि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा था. परीक्षा में असफल या कम नंबर पाए उम्मीदवार अब कंपार्टमेंटल या इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं.
जहां 10वीं कक्षा के लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 प्रतिशत था, वहीं लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.34 प्रतिशत था. 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 प्रतिशत था जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83 प्रतिशत था.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें