UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस वर्ष की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी करने वाला है. राज्य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी है कि रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी होंगे तथा एक ही दिन 10वीं, 12वीं के रिजल्ट साथ में जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड हैं, वे अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
बोर्ड लगभग 30 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा. चूंकि इस वर्ष परीक्षा आयोजित नहीं की गई हैं, इसलिए बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. छात्रों के रिजल्ट की घोषणा शिक्षाविभाग द्वारा की जाएगी जिसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन कर सकेंगे. जिन छात्रों के पास रोल नंबर नहीं होगा वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. इसके अतिरिक्त रिजल्ट चेक करने का लिंक अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट जैसे results.upmsp.edu.in, upresults.nic.in और indiaresults.com पर भी जारी किया जाएगा. छात्रों को इस वर्ष बगैर परीक्षा के इंटरनल मार्किंग के आधार पर रिजल्ट तैयार कर पास किया जा रहा है.