UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस वर्ष की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी करने जा रहा है. राज्य शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी थी कि बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे. रिजल्ट डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है मगर 10वीं, 12वीं के रिजल्ट एक साथ, इसी सप्ताह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं.
चूंकि, इस वर्ष परीक्षा आयोजित नहीं की गई है इसलिए छात्रों को उनके एग्जाम रोल नंबर नहीं मिले हैं. ऐसे में छात्र अपने एनरोलमेंट नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. एनरोलमेंट नंबर बोर्ड रजिस्ट्रेशन का नंबर होता है जिसकी जानकारी स्कूल के पास उपलब्ध रहती है. स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से संपर्क कर अपना एनरोलमेंट नंबर पाना होगा और इसी डॉक्यूमेंट की मदद से अपना रिजल्ट चेक करना होगा.
बोर्ड इस वर्ष कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा. शिक्षामंत्री ने कहा था कि चूंकि परीक्षा आयोजित नहीं की गई हैं इसलिए मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी. 10वीं, 12वीं के बोर्ड स्टूडेंट्स को इस वर्ष इंटरनल मार्किंग के आधार पर पास किया जाएगा जिसके लिए बोर्ड पहले ही मार्किंग फॉर्मूला तैयार कर चुका है. रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे. छात्र किसी भी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.