UP Board 10th, 12th Result 2022 Latest Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अब जल्द ही यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. कॉपियों की चेकिंग का काम खत्म हो गया है और बोर्ड अब रिजल्ट तैयार करने में लगा है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में परीक्षाफल निर्धारण की प्रक्रिया को अनुमति दे दी गई है. अब जल्द ही रिजल्ट तैयार करने का काम पूरा होगा जिसके बाद छात्रों की मार्कशीट जारी कर दी जाएंगी.
पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं जिसके बाद स्टेट बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के लिए परीक्षाफल निर्धारित की प्रक्रिया तय की गई थी. इस वर्ष परीक्षाएं वापिस ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई हैं. अब नये परीक्षाफल निर्धारण प्रक्रिया को अनुमति मिलने के बाद रिजल्ट जल्द रिलीज़ किए जा सकते हैं.
इस वर्ष लगभग 48 हजार छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं. परीक्षाओं के लिए 51,90,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि, इसमें से 47,75,749 उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से 25,25,007 कैंडिडेट्स हाईस्कूल के थे जबकि 22,50,742 कैंडिडेट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं.
बोर्ड अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह तक जारी होने की संभावना है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. रिजल्ट डेट से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.