UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2022 Latest Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इस वर्ष उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने का लिंक aajtak.in पर ही मिलेगा. बता दें कि अब छात्रों को रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रिजल्ट जून के पहले सप्ताह यानी इसी हफ्ते जारी होने की पूरी संभावना है. बोर्ड आज या कल ही रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.
ऐसे पा सकेंगे अपनी मार्कशीट
जो छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि अपने रोल नंबर की मदद से कैंडिडेट लॉगिन कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिलीज़ किए जाएंगे. अपना रिजल्ट सबसे पहले पाने के लिए छात्र aajtak.in/education के रिजल्ट पेज पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करें.
UP Board 10th, 12th Result 2022 LIVE Updates: Check Here
इतने कैंडिडेट्स का रिजल्ट होना है जारी
हाईस्कूल में कुल 27,81,654 रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों में से 25,25,007 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 2,56,647 अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार इण्टरमीडिएट में कुल 24,11,035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50,742 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1,60,293 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बोर्ड परीक्षा-2022 में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए कुल 148 परीक्षार्थी पकड़े गये हैं.
इस वर्ष ऑफलाइन लिए गए थे एग्जाम
पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं जिसके बाद स्टेट बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के लिए परीक्षाफल निर्धारित की प्रक्रिया तय की गई थी. इस वर्ष परीक्षाएं वापिस ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई हैं. अब नये परीक्षाफल निर्धारण प्रक्रिया को अनुमति मिलने के बाद रिजल्ट जल्द रिलीज़ किए जाने हैं.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें