UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2022 Latest Update: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. रिजल्ट की तैयारी अपने आखिरी फेज़ में है और रिजल्ट अगले सप्ताह तक रिलीज़ कर दिया जाएगा. इस वर्ष लगभग 52 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से तकरीबन 48 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं. बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट डेट की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान-
जो छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं और अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं, वे इन बातों की जानकारी जरूर कर लें
- आजतक एजुकेशन पर मिलेगा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक.
- एडमिट कार्ड पर चेक करना होगा एग्जाम रोल नंबर.
- अपने स्कूल से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट.
- प्रत्येक सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत नंबर लाने पर होंगे पास.
- नये पैटर्न और मार्किंग स्कीम के तहत मिलेगा यूपी बोर्ड रिजल्ट.
ताजा अपडेट के अनुसार, कॉपियों की चेकिंग का काम अब पूरा हो गया है और रिजल्ट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में परीक्षाफल निर्धारण की प्रक्रिया को अनुमति दी जा चुकी है. अब रिजल्ट तैयार करने का काम जल्द पूरा होते ही छात्रों की मार्कशीट जारी कर दी जाएगी.
बोर्ड परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट aajtak.in पर भी होस्ट किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर होने वाले हेवी ट्रैफिक से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन से ही अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.
रिजल्ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें