UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2023 Date: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, अभी अपने रिजल्ट के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा. बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद 18 मार्च से कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो चुका है जो अब अपने आखिरी दौर में है. संभव है कि कॉपियों का मूल्यांकन मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा जिसके बाद रिजल्ट डेट और टाइम की घोषणा की जाएगी.
इतने स्टूडेंट्स को है इंतजार
इस वर्ष यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है. बता दें कि बीते वर्षों में परीक्षाएं खत्म होने के 2 सप्ताह बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में संभव है कि छात्रों का रिजल्ट का इंतजार अप्रैल के दूसरे सप्ताह में खत्म हो जाएगा.
कब जारी हो सकते हैं रिजल्ट
जानकारी की मानें तो बोर्ड परीक्षााओं की कॉपियों की चेकिंग मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर रिजल्ट की घोषणा होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्रों की मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दी जाएगी. छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें