scorecardresearch
 
Advertisement

UP Board UPMSP 10th Result 2021 Updates: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्‍ट जारी, 99.53% स्टूडेंट्स हुए पास

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जुलाई 2021, 4:53 PM IST

upmsp.edu.in, upresults.nic.in UP Board UPMSP 10th Result 2021 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज (शनिवार) दोपहर 3.30 बजे यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं (High School) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही लंबे समय से चल रहा रिजल्ट का इंतजार भी अब खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परिणाम आज (31 जुलाई 2021) को घोषित किए गए.

upmsp.edu.in, UP Board Official Website upmsp.edu.in, UP Board Official Website

upmsp.edu.in, upresults.nic.in UP Board UPMSP 10th Result 2021 LIVE Updates: यूपी बोर्ड (UP Board) के हाईस्कूल (High School) के छात्रों का रिजल्ट (Result 2021) का इंतजार अब खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक सबसे पहले aajtak.in पर उपलब्ध है.

UP Board 10th Result 2021: Direct Link

UP Board 12th Result 2021: Direct Link

आजतक रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्‍ट (UP Board 10th Results) जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट हेवी ट्रैफिक की वजह से स्लो होने के चलते छात्रों को सलाह है कि वे AajTak एजुकेशन पर अपना रिजल्‍ट चेक करें. बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स के साथ ही aajtak.in पर भी एक्टिव है. 

UP Board 10th, 12th Result 2021 LIVE Updates: Check Here

4:18 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result 2021: कैसा रहा यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

Posted by :- Sana Zaidi

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में कुल 29,96,031 स्टूडेंट्स में से 29,82,055 छात्र पास हुए हैं. उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 है. इन परीक्षार्थियों में 16,76,916 लड़के और 13,19,115 लड़कियां शामिल हैं. जिनमें से 16,68,868 लड़के पास हुए जबकि 13,13,187 लड़कियां पास हुई हैं. यूपी बोर्ड 10वीं में लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 99.52 और लड़कियों का 99.55  फीसदी है. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों से 0.03% अधिक है.

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result 2021: मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी

Posted by :- Sana Zaidi

इस वर्ष परीक्षा आयोजित नहीं होने की वजह से रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड के अनुसार तैयार किए गए हैं. इसलिए यूपी बोर्ड कक्षा 10 के टॉपर 2021 की लिस्ट जारी नहीं की गई.
 

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Result 2021: 10वीं के रिजल्ट जारी

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

UP Board 10th Results 2021
3:45 PM (3 वर्ष पहले)

Uttar Pradesh 10th Result: डिजिलॉकर में ऐसे बनाएं अपना अकाउंट

Posted by :- Sana Zaidi

> डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
> डिजिलॉकर के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
> मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक करें.
> रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सत्यापन के लिए OTP आएगा. 
>अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
> अपना नाम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें.

Advertisement
3:23 PM (3 वर्ष पहले)

Class 10th Results: इस मार्किंग स्कीम से तैयार हुए रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi

इस साल कोरोना संकट के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई हैं, इसलिए मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की जाएगी. बोर्ड ने स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किया गया है. कक्षा 10वीं के लिए रिजल्‍ट 50-50 के फार्मूले के आधार पर तैयार किया गया. जिसमें 50 फीसदी नंबर कक्षा 9वीं के फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर दिए गए हैं जबकि बाकी 50 प्रतिशत 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर दिए गए हैं.

3:08 PM (3 वर्ष पहले)

Digilocker से भी प्राप्त कर सकते हैं 10वीं की मार्कशीट

Posted by :- Sana Zaidi

यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र Digilocker अकाउंट में लॉगइन करके अपनी मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्किल सर्टिफिकेट जैसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स हासिल कर सकते हैं. 

2:40 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board Class 10th Result: 10वीं के रिजल्ट का फॉर्मूला

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच हाईस्कूल की परीक्षा रद्द करने के बाद सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला किया था. जिसके बाद यूपी बोर्ड ने स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट तय इंटरनल मार्किंग के आधार पर तैयार किए हैं.

2:36 PM (3 वर्ष पहले)

upmsp.edu.in: 10वीं रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए ये भी पढ़ें

Posted by :- Sana Zaidi

यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र तैयार रखें रोल नंबर, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

 

2:34 PM (3 वर्ष पहले)

UP Board 10th Result: रोल नंबर तैयार रखें

Posted by :- Sana Zaidi

कोरोना महामारी के बीच इस साल यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं होने की वजह से स्टूडेंट्स के पास अपने रोल नंबर नहीं हैं. इसलिए बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके जानकारी दी कि हाईस्‍कूल के छात्रों के रोल नंबर उनके स्‍कूलों को भेज दिए गए हैं. सभी छात्र अपने स्‍कूल से संपर्क करके रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं. 
 

Advertisement
2:33 PM (3 वर्ष पहले)

UPMSP 10th Result 2021: ऐसे कर सकेंगे चेक

Posted by :- Sana Zaidi

> यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
> होम पेज पर, 'UP Board 10th Result 2021' लिंक पर क्लिक करें.
> अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें.
> स्क्रीन पर हाईस्कूल यानी 10वीं का रिजल्ट खुल जाएगा.

2:25 PM (3 वर्ष पहले)

UPMSP 10th Result 2021: ऐसे कर सकेंगे चेक

Posted by :- Sana Zaidi

> यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
> होम पेज पर, 'UP Board 10th Result 2021' लिंक पर क्लिक करें.
> अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट करें.
> स्क्रीन पर हाईस्कूल यानी 10वीं का रिजल्ट खुल जाएगा.

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड रिजल्ट: यहां चेक करें रिजल्ट

Posted by :- Sana Zaidi

यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.nic.in पर जारी किया जाएगा. जिसका डायरेक्‍ट लिंक आजतक एजुकेशन पर भी एक्टिव होगा. 

Advertisement
Advertisement