उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, वे अपने एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर 10वीं की प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
UP Board 10th Result 2024 Direct Link
UP Board 12th Result 2024 Direct Link
यूपीएमएसपी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की यूपीएमएसपी परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं.
यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 89.55% रहा. इसमें लड़कियों का 93.40% पास प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86.05% रहा. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35 प्रतिशत अधिक रहा है. पहली टॉपर प्राची निगम ने 98.50% अंक हासिल किए और दूसरी टॉपर दीपिका सोनकर ने 98.33% अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर नव्या सिंह ने 98.00 प्रतिशत अंक हासिल किए.
यूपी बोर्ड 10वीं क्लास में तीसरे स्थान पर नविका सिंह, स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह सेंगर रहीं.
यूपी बोर्ड 10वीं क्लास में फतहपुर की दीपिका सोनकर ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है.
यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 89.55% छात्र पास हुए हैं.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यूपी कक्षा 10 की परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. जो लोग यह स्कोर हासिल करने में असमर्थ रहे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपार्टमेंट टेस्ट का कार्यक्रम उचित समय पर सूचित किया जाएगा.
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अध्यक्ष और सचिव कुछ ही देर में प्रयागराज मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.
यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और जिलेवार छात्रों की पास प्रतिशत आदि की जानकारी शेयर की जाएगी. इसके तुरंत बाद यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव होगा.
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे शनिवार दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे.
यूपी बोर्ड के छात्र एसएमएस भेजकर भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “यूपी10” या “यूपी12” लिखकर 56263 पर भेजना है. आपकी तरफ से मैसेज सेंड होते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा.
यूपी कक्षा 10 की परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. जो लोग यह स्कोर हासिल करने में असमर्थ हैं वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कंपार्टमेंट टेस्ट का कार्यक्रम उचित समय पर सूचित किया जाएगा.
सत्र 2022-23 का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था. इससे पहले 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई, 2020 में 27 जून, 2019 में 27 अप्रैल और 2018 में 29 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था.
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे शनिवार दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे.
यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और जिलेवार छात्रों की पास प्रतिशत आदि की जानकारी शेयर की जाएगी. इसके तुरंत बाद यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव होगा.
अपने प्राप्त अंकों को जोड़ें और कुल अंकों से विभाजित करें. अब 100 से गुणा करें. आपकी परसेंटेज निकल आएगी. उदाहरण: मान लीजिए आपको निम्नलिखित अंक प्राप्त हुए हैं: हिंदी: 75 अंग्रेजी: 80 गणित: 65 विज्ञान: 70 सामाजिक विज्ञान: 72 कुल अंक: 75 + 80 + 65 + 70 + 72 = 362 पासिंग परसेंटेज: (362 / 500) * 100 = 72.4%.
रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी. इसमें से उन्हें अपना रोल नंबर और स्कूल कोड चेक करने की जरूरत होगी.
जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का परिणाम आधकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा होते ही सभी छात्र एक साथ अपना परिणाम चेक करेंगे, ऐसे में हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश होने की संभवना है, ऐसे में स्थिति में आप एसएमएस की सेवा का उपयोग कर सकते हैं. या फिर अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं, जहां नेटवर्क की समस्या है और आप वेबसाइट पर लॉगिन कर पाने में असमर्थ हैं तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर आप तुरंत अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
आपको फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “यूपी10” या “यूपी12” लिखकर 56263 पर भेज दें. आपकी तरफ से मैसेज सेंड होते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए आयोजित की जाती है. पिछले साल प्रियांशी सोनी ने कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 में 600 में से 590 अंक हासिल कर टॉप किया था.
यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद अगर मार्कशीट में कोई गलती होती है, तो आप इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
1800-180-5310
1800-180-5312
1800-180-6607
1800-180-6608
साल 2020 में यूपी बोर्ड ने राज्य के टॉपर्स को एक लैपटॉप और 1 लाख रुपये से सम्मानित किया था. हालांकि यूपीएमएसपी ने अभी तक इस साल के लिए टॉपर के इनाम से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
यूपीएमएसपी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की यूपीएमएसपी परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं.
रिजल्ट की घोषणा होते ही सभी छात्र एक साथ अपना परिणाम चेक करेंगे, ऐसे में हैवी ट्रैफिक की वजह से वेबसाइट क्रैश होने की संभवना है, ऐसी स्थिति में आप डिजिलॉकर की सेवा का उपयोग कर सकते हैं.
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें.
स्टेप 4: अब यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां 10वीं (हाई स्कूल) बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड मार्कशीट खुल जाएगी.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करें.
साल | पास प्रतिशत | |
2023 | 89.78% | |
2022 | 88.18% | |
2021 | 99.53% | |
2020 | 83.31% | |
2019 | 80.07% |
साल 2023 में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 89.78 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 86,64 और छात्राओं का पास प्रतिशत 93.34 रहा था.
बोर्ड दफ्तर से परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे, जिसके बाद मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और aajtak.in पर लाइव हो जाएगा. ताजा अपडेट्स आजतक एजुकेशन पर चेक करते रहें.
aajtak.in
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
छात्रों की सहूलियत के लिए aajtak.in यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के अलावा आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके होम पेज पर आपको 10 वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
स्टेप 3- इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें.
स्टेप 4- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और जिलेवार छात्रों की पास प्रतिशत आदि की जानकारी शेयर की जाएगी. इसके तुरंत बाद यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव होगा.
दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से हाईस्कूल और इंटरमीडिट बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये परिणामों की घोषणा करेंगे.
इस साल जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड से हाई स्कूल परीक्षा दी है, उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. आज (20 अप्रैल) दोपहर 2 बजे 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), 52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद, परिणाम घोषित करने को तैयार है.