UPPSC PCS Prelims Result 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ प्रीलिम्स 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार UPPSC PCS Prelims 2021 में शामिल हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर फौरन अपना रिजल्ट चेक कर लें. PCS के 678 पदों के लिए 7688 अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम के लिए क्वालिफाई हुए हैं. रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किए गए हैं जिसमें शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स के नाम और रोल नंबर दर्ज हैं.
UPPSC PCS Prelims Result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकरिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन पर विजिट करें.
स्टेप 3: अब पीसीएस, एसीएफ-आरएफओ प्रीलिम्स के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नये पेज पर रिजल्ट का pdf लिंक दिखाई देगा, इसे ओपन करें.
स्टेप 5: जारी रिजल्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
जारी रिजल्ट के अनुसार, ACF-RFO के 16 पदों के लिए 296 अभ्यर्थी पास हुए हैं. PCS के 678 पदों के लिए 7688 कैंडिडेट पास किए गए हैं. कुल 3.21 लाख अभ्यर्थी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिनका रिजल्ट आज जारी किया गया है. क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों के लिए अब मेन्स एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. मेन एग्जाम की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जल्द जारी की जाएगी. उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर अभी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें