UPSC CSE 2023 Topper Aditya Srivastava: लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने देश की प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में शामिल यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करके कीर्तिमान स्थापित किया है. नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और सफलता हासिल की. उनकी इस कामयाबी से न सिर्फ उनके परिवार का मान बढ़ा है, बल्कि यूपी के लखनऊ जिले का भी नाम रोशन हुआ है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की है.
सीएम योगी से मिले आदित्य
लखनऊ के UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले. इस मौके पर आदित्य के भाई अकुल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने आदित्य को हमेशा ईमानदारी के पथ पर चलने के लिए कहा और यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' के माध्यम से इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा-2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री आदित्य श्रीवास्तव एवं उनके भाई श्री अकुल श्रीवास्तव ने आज लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की. ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ आप लोक सेवा के सुपथ पर निरंतर चलते रहें. हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!'
यूपीएससी टॉप करने के बाद जब पहली बार परिवार से मिले आदित्य
इससे पहले वे यूपीएससी में टॉप करने के बाद वे 22 अप्रैल को अपने परिवार से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अपने गृहनगर पहुंचे थे. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीवास्तव का माला और गुलदस्ते से स्वागत किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किए गए वायरल वीडियो में मालाओं से लदे आदित्य को अपने परिवार से मिलते, उनके पैर छूते और अपने शुभचिंतकों से गुलदस्ते स्वीकार करते हुए दिखाया गया है. एएनआई ने एक्स पर लिखा, "सिविल सेवा परीक्षा में पहली रैंक हासिल करने वाले आदित्य श्रीवास्तव यूपी के लखनऊ पहुंचे, परिवार और दोस्तों ने उनका स्वागत किया."
आदित्य श्रीवास्तव और उनके परिवार के बारे में
आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में AAO के पद पर कार्यरत हैं. आदित्य की छोटी बहन भी अपने भाई की तरह यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करना चाहती हैं. वह भी नई दिल्ली में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं. आदित्य का बचपन लखनऊ में ही बीता है, वह लखनऊ के मवैया इलाके के रहने वाले हैं.
यूपीएससी टॉपर आदित्य की पढ़ाई
आदित्य की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल अलीगंज में हुई है, जो कि एक प्रतिष्ठित स्कूल है. इस स्कूल से आदित्य ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उन्होंने 10वीं में 97.8% और कक्षा 12वीं में 97.5% हासिल करके दोनों बार टॉपर्स की लिस्ट में जगह बनाई थी.
IIT कानपुर से किया बीटेक
जेईई मेन्स और एडवांस्ड में अच्छी रैंक हासिल करके आदित्य ने आईआईटी कानपुर में बीटेक में दाखिला लिया था. यहां बीटेक की पढ़ाई में भी आदित्य ने 9.7 सीजीपीए हासिल किया था.
लाखों का सैलरी पैकेज छोड़ा, यूपीएससी को चुना
बीटेक के बाद आदित्य ने प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की है, जहां उनकी सैलरी प्रति महीने ढाई लाख रुपये थी. नौकरी छोड़कर उन्होंने यूपीएससी को चुना और पहली रैंक हासिल की.