UPSC Civil Services Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 प्रीलिम्स का रोल नंबर और नाम वाइज रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार 16 जून 2024 को आयोजित हुई यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नाम और रोल नंबर वाइज लिस्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी CSE 2024 का प्रीलिम्स एग्जाम 16 जून को हुआ था और परिणाम 1 जुलाई को घोषित किया गया था. आयोग ने अब उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर की लिस्ट जारी की है. यूपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “16/06/2024 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2024 के रोल नंबर वार परिणाम घोषित करने वाले दिनांक 01/07/2024 के प्रेस नोट के क्रम में, सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वार परिणाम निम्नानुसार हैं:”
यह लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UPSC Civil Services Prelims Result 2024: ऐसे चेक करें लिस्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'UPSC Civil Services Prelims Result 2024 name and roll number wise link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगी, इसमें अपना रोल नंबर और नाम चेक करें.
स्टेप 4: पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UPSC Civil Services Prelims Result 2024 Roll Number Wise pdf
यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स 20 सितंबर को
प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदों को मेन्स एग्जाम (UPSC Mains 2024) में बैठने का मौका मिलेगा. यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से आयोजित होने वाली है. यूपीएससी सिविल सेवा 2024 परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) शामिल हैं. कुल रिक्तियों में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं. अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.