UPSC CMS Reserve List 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2019 के लिए रिज़र्व लिस्ट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इंटरव्यू रांउड में शामिल हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी रिज़र्व लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं. इंटरव्यू राउंड के नतीजे पहले ही जारी किए जा चुके हैं तथा भर्ती अभियान के फाइनल रिजल्ट भी 27 दिसंबर 2019 को जारी हो चुके हैं. आयोग ने इसी भर्ती के तहत 97 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्ट जारी की है.
UPSC CMS Reserve List 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिज़र्व लिस्ट के लिंक पर विजिट करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर दिख रहे pdf फाइल के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: आपकी स्क्रीन पर रिज़र्व लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसमें अपना नाम चेक करें.
स्टेप 6: लिस्ट अपने पास भी सेव कर लें.
रिज़र्व लिस्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
लिस्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों से दूर रहने की भी सलाह दी है. आयोग ने जारी नोटिस में उम्मीदवारों को जानकारी दी है कि रिज़र्व लिस्ट नोटिफिकेशन में दर्ज नियमों के आधार पर ही तैयार की गई है. आयोग ने साफ किया है कि जारी रिज़र्व लिस्ट कोई वेटिंग लिस्ट नहीं है.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें