UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी परीक्षा 2023 के नतीजे जारी हो चुके हैं. इस परीक्षा में दिल्ली में स्थिति जामिया मिलिया इस्लामिया के कई छात्रों ने झंडे गाड़े हैं. सेलेक्ट हुए 1016 कैंडिडेट में से 31 उम्मीदवारों ने जामिया मिलिया से यूपीएससी की कोचिंग ली है. छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन को गर्व है. जामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) की नौशीन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 9वीं रैंक हासिल की है.
जामिया के 31 छात्रों ने लहराया परचम
जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) में कोचिंग और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 31 उम्मीदवारों का चयन यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में हुआ है, पिछले वर्ष की तुलना में 8 की बढ़ोतरी है. आरसीए के कुल 71 छात्र यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के साक्षात्कार में शामिल हुए थे, जिनमें से 31 उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन हुआ है. इन चयनित 31 उम्मीदवारों में से कुछ को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) मिलने की उम्मीद है और बाकी उम्मीदवारों को उनकी रैंकिंग और पसंद के अनुसार आईआरएस, ऑडिट एवं अकाउंट सर्विस, आईआरटीएस तथा ग्रुप-ए की अन्य संबद्ध सेवाएं दी जा सकती हैं.
जामिया की 11 लड़कियों ने पास की यूपीएससी परीक्षा
अखिल भारतीय स्तर पर 9वीं रैंक हासिल करने वाली नौशीन आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) की इस साल की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा हैं. चयनित 31 उम्मीदवारों में से 11 लड़कियां हैं. कैंडिडेट्स की इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय जामिया के शिक्षकों को भी जाता है, जिन्होंने इन कैंडिडेट्स को पढ़ाकर इस लायक बनाया है. जामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर इकबाल हुसैन ने अकादमी के सफल उम्मीदवारों और अन्य छात्रों से बातचीत की और उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है.
आने वाले सालों में बेहतर होंगे नतीजे- प्रो. हुसैन
इस अवसर पर प्रो. हुसैन ने यह कहा कि सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए छात्रों को प्रशिक्षण देने में आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA), जेएमआई का साल दर साल लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन हमारे विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है. विश्वविद्यालय प्रशासन आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) को सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहा है और इस प्रकार के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन द्वारा आगे भी सहायता प्रदान की जाएगी. प्रो. हुसैन ने यह उम्मीद कहा कि आने वाले वर्षों में नतीजे और बेहतर होंगे. इससे पहले यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA), जामिया मिल्लिया इस्लामिया की स्टार परफॉर्मर थीं.
300 से अधिक सिविल सेवक किए तैयार
2010-11 से 2024 तक आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) ने लगभग 300 से अधिक सिविल सेवकों को तैयार किया है, जिनमें कई आईएएस, आईएफएस और आईपीएस शामिल हैं. इसके अतिरिक्त आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के 300 से अधिक छात्र विभिन्न अन्य केंद्रीय और राज्य सेवाओं अर्थात सीएपीएफ, आईबी, आरबीआई (ग्रेडबी), एपीएफ, बैंक पीओ और पीसीएस आदि में चयनित हुए हैं.
2010 में शुरू हुई थी जामिया की फ्री कोचिंग
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की स्थापना वर्ष 2010 में यूजीसी द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (सीसी एंड सीपी), जेएमआई के तत्वावधान में एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यक छात्रों को सिविल सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने हेतु की गई थी.