UPSC CSE Prelims Answer Key 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2020 की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने पेपर I और II के सभी चार सेटों के लिए आंसर की जारी की है जिसे डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद है.
UPSC CSE Prelims Answer Key 2020: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने पेपर को सेलेक्ट करें और pdf लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड करें.
UPSC CSE Prelims 2020 परीक्षा 04 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की गई थी. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी उन्हें मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया गया था. परीक्षा का रिजल्ट 24 सितंबर को जारी किया गया है. इसमें 761 छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई और बिहार के शुभम कुमार AIR 1 के साथ टॉपर बने। इस वर्ष की UPSC CSE Prelims 2021 परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की गई है.
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें