UPSC CSE Prelims Cut-Off 2022: संघ लोक सेवा आयोग, (UPSC) ने सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2022 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की नामवार लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षा के रिजल्ट पहले जारी किए जा चुके हैं. आयोग ने अब IAS, IFS उम्मीदवारों के लिए नेम-वाइज़ लिस्ट ऑनलाइन जारी की है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार नाम वार रिजल्ट की pdf आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.
UPSC Prelims Result 2022 नाम वार लिस्ट में 13,090 उम्मीदवारों का विवरण है. जिन उम्मीदवारों का नाम जारी लिस्ट में दर्ज है, वे मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 05 जून, 2022 को आयोजित की गई थी जिसके नतीजे अब जारी किए गए हैं. अब जल्द ही मेन्स एग्जाम के लिए डीटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी किया जाएगा.
आयोग अब कुछ ही समय में प्रीलिम्स परीक्षा के कट-ऑफ स्कोर जारी करेगा. जारी आंसर की के आधार पर उम्मीदवार अपना स्कोर चेक कर सकेंगे और कट-ऑफ की जानकारी वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. पिछले वर्ष 2021 के कट-ऑफ स्कोर इस प्रकार हैं-
कैटेगरी | कट-ऑफ |
अनारक्षित | 87.54 |
EWS | 80.14 |
OBC | 84.85 |
SC | 75.41 |
ST | 70.71 |
PwBD-1 | 68.02 |
उम्मीदवार ध्यान रखें कि यूपीएससी प्रीलिम्स 2022 की कट-ऑफ अभी जारी नहीं की गई है. आयोग कुछ ही समय में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कट-ऑफ और DAF की जानकारी चेक कर सकेंगे.
नाम-वार मेरिट लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें