UPSC Success Story AIR84: यूपी के औरैया में अजीतमल क्षेत्र के पेगुपुर गांव की बिटिया मान्या चौहान ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने गांव के साथ जनपद का नाम रोशन कर दिया है. मान्या चौहान यूपीएससी परीक्षा में 84वीं रैंक लेकर आईं हैं. मान्या की इतनी अच्छी रैंक लाने पर उनके गांव में अभी भी इस सफलता की चर्चाएं हो रही हैं.
मान्या ने यूपीएससी में 84वीं रैंक हासिल की है. बटी की इस उपलब्धि पर पिका राम चंद्र फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने aajtak.in से बातचीत में कहा कि अपनी बेटी की अच्छी पढ़ाई कराई और बिटिया ने आज अपने परिवार का नाम रोशन किया है, पूरे गांव को आज बिटिया मान्या पर गर्व है. गांव वाले भी बड़े गर्व से कह रहे हैं कि हमारे राम चंद्र की बिटिया आइएएस बनेगी. वह इस रैंक पर आकर आइएएस अधिकारी बनेगी. मान्या चौहान के पिता रामचन्द्र चौहान ग्वालियर में बिजली विभाग में लेखाकार अधिकारी हैं, जबकि माता ज्ञानेंद्री देवी ग्रहणी हैं. मान्या की बड़ी बहन मृणालिनी चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं.
हाल ही में जब रिजल्ट आया और मान्या चौहान के आईएएस बनने का समाचार जब ग्रामीणों को लगा तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर जिला पंचायत सदस्य विश्वजीत प्रताप सिंह उर्फ सोनू सेंगर, प्रधान अमर सिंह भदौरिया, लाखन सिंह चौहान, शिवमंगल सिंह चौहान मानसिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव टॉपर
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अप्रैल माह में ही सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 के नतीजे घोषित कर दिए, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया है. अनिमेष प्रधान और डोनुरु अनन्या रेड्डी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. यूपीएससी ने कहा कि कुल 1,016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की और केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए उनकी सिफारिश की गई है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर वर्ष तीन चरणों में प्रारंभिक (प्री), मुख्य (मेन्स) और साक्षात्कार (इंटरव्यू) में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.