UPSC IES ISS Result 2021 @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने IES/ISS भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को जारी मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा. मेरिट लिस्ट pdf फॉर्मेट में जारी की गई है.
लिखित परीक्षा 16 और 17 जुलाई, 2021 को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं, वे भारतीय आर्थिक सेवा / भारतीय सांख्यिकी सेवा भर्ती के इंटरव्यू राउंड में शामिल हो सकेंगे. आयोग ने दोनों परीक्षाओं के एक साथ मेरिट लिस्ट जारी की है. जारी लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम भी लिखे हैं. मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है.
इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अब कैंडिडेट्स को डीटेल्स एप्लिकेशन फॉर्म अनिवार्य रूप से भरना होगा. उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर 15 सितंबर से 28 सितंबर शाम 6 बजे तक अपना फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू राउंड में प्रदर्शन के आधार पर होगा. कमीशन इंटरव्यू राउंड की डेट और टाइम की जानकारी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा.
मेरिट लिस्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें