UPSC IES/ ISS Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC IES / ISS 2021 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 22 फरवरी 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में प्रोविजनल रूप से पास हुए हैं, वे अब इंटरव्यू / पर्सनल टेस्ट में उपस्थित होंगे. इंटरव्यू की डेट्स जल्द जारी की जाएंगी. जो उम्मीदवार UPSC IEE/ ISS 2020 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
UPSC IES/ ISS Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, यहां दिख रहे pdf पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
UPSC IES/ ISS 2021 परीक्षा देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर अक्टूबर 2020 में आयोजित की गई थी. इसके अतिरिक्त, चयनित उम्मीदवारों को अब विस्तृत आवेदन पत्र (D.A.F.) भरना होगा. आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर फॉर्म 02 फरवरी 2021 को जारी होगा और 12 फरवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगा. फॉर्म भरने के बाद ही उम्मीदवारों के अगले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें