scorecardresearch
 

UPSC IFS 2021: DAF II ऑनलाइन फॉर्म जारी, यहां चेक करें मेन एग्‍जाम फाइनल रिजल्‍ट

UPSC IFS Main Result, DAF II 2021 @upsc.gov.in: जो उम्‍मीदवार मेन एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अब DAF II भरकर सब्मिट करेंगे और चयन प्रक्रिया के अगले स्‍टेप के लिए पात्र होंगे. बता दें कि चयनित हुए उम्‍मीदवारों को DAF II भरना अनिवार्य है. इसके बगैर चयन प्रक्रिया के अगले स्‍टेप (इंटरव्‍यू) में शामिल नहीं हो सकेंगे.

Advertisement
X
UPSC IFS Main Result, DAF II 2021:
UPSC IFS Main Result, DAF II 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाइनल रिजल्‍ट pdf फॉर्मेट में जारी किए गए हैं
  • DAF II भरने की लास्‍ट डेट 06 जुलाई 2021 है

UPSC IFS Main Result, DAF II 2021 @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन फॉरेस्‍ट सर्विस मेन एग्‍जाम 2020 (IFS Main 2020) के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं. रिजल्‍ट में चयनित हुए उम्‍मीदवारों के नाम के साथ pdf फाइल जारी की गई है. जो उम्‍मीदवार मेन एग्‍जाम में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर मेन एग्‍जाम का फाइनल रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही आयोग ने डिटेल्‍ड एप्लिकेशन फॉर्म II भी जारी कर दिया है. जो उम्‍मीदवार मेन एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे अब DAF II भरकर सब्मिट करेंगे और चयन प्रक्रिया के अगले स्‍टेप के लिए पात्र होंगे. बता दें कि चयनित हुए उम्‍मीदवारों को DAF II भरना अनिवार्य है. इसके बगैर चयन प्रक्रिया के अगले स्‍टेप (इंटरव्‍यू) में शामिल नहीं हो सकेंगे. DAF II भरकर सब्मिट करने की लास्‍ट डेट 06 जुलाई 2021 है.

चयनित उम्‍मीदवारों के लिए इंटरव्‍यू/पर्सनालिटी टेस्‍ट का आयोजन जल्‍द किया जाएगा. इसकी डेट्स की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर ही की जाएगी. इसके लिए ई-एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. किसी भी उम्‍मीदवार को एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा. अन्‍य कोई भी जानकारी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement

फाइनल रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
DAF II सब्मिट करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement