UPSC IFS Final Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) ने भारतीय वन सेवा (IFS) के फ़ाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. आयोग ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. यूपीएससी आईएफएस 2020 पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल हुए उम्मीदवार अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in से फाइनल रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा में सूरज बेन केआर ने टॉप किया है. वहीं गोब्बिला विद्याधारी ने दूसरी और पलुवई विष्णु वर्धन रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है. इसके साथ ही यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा IFS मेन्स 2020 का अंतिम परिणाम और मेरिट लिस्ट भी घोषित कर दी है. उम्मीदवार फाइनल मेरिट लिस्ट upsconline.nic.in पर देख सकते हैं.
रैंक | नाम | रोल नंबर |
1 | सूरज बेन के आर | 1303818 |
2 | गोबिल्ला विद्याधारी | 1210900 |
3 | पलूवई विष्णु वर्धन रेड्डी | 0848230 |
4 | केएवीएस प्रसाद रेड्डी | 1010526 |
5 | कल्पेश कुमार शर्मा | 1134380 |
6 | जोंग पवनकुमार अप्पासाहेब | 6619422 |
7 | गुरहर्ष सिंह | 0319662 |
8 | गौरव जैन | 6905519 |
9 | श्रेयस श्रीवास्तव | 0419917 |
10 | दिव्या एन | 5607027 |
आयोग ने 28 फरवरी और 02 से 07 मार्च 2021 के बीच लिखित परीक्षा आयोजित की थी. मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया गया था. इसके लिए पर्सनैलिटी टेस्ट अक्टूबर 2021 में हुआ था. आईएफएस अधिकारियों के रूप में नियुक्ति के लिए कुल 89 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट -
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि UPSE के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक 'सुविधा काउंटर' बनाया गया है. उम्मीदवार यहां से अपनी परीक्षा या भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या 011-23385271 और 01-23381125 नंबर पर टेलीफोन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की मार्कशीट रिजल्ट घोषित होने के पंद्रह दिन बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें -